न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला, 18 नवंबर। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने 20 और 21 नवम्बर छठ पूजा को लेकर कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया है और भारत सरकार व गृह विभाग की कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश है, दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है की पालना सुनिश्चित करें । छठ पूजा महापर्व पर 20 से 25 हजार लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में घग्गर नदी सैक्टर 21 और किसी भी सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोगों को महापर्व के लिये अनुमति नहीं दी जा सकती।
उपायुक्त ने सुरक्षा के मद्देनज़र श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोरोना महामारी के चलते छठ पूजा महापर्व को अपने स्थानों पर ही श्रद्धा से मनाए। श्रद्धालुओं की सुविधा और महापर्व को शांति से मनाने के लिए प्रशासन ने एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधू , सहायक पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्रीमती नूपुर बिश्नोई, सहायक पुलिस उपायुक्त कालका मुकेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। सभी इंसिडेंट कमांडर पुलिस की सहायता के लिए तैयार रहेंगे और अपने क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाएगे।