श्री कालेश्वर महादेव की श्रावण मास में विशेष आरती
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को प्राचीन एवं एतिहासिक श्री कालेश्वर महादेव मंदिर में संध्याकालीन आरती का आयोजन श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोंद्धार सभा द्वारा किया गया। इस विशेष आरती में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी डॉ. संजीव शर्मा ने परिवार सहित मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। मुख्य अतिथि के परिवार सहित मंदिर परिसर में पहुंचने पर आचार्य नरेश के नेतृत्व में वेदपाठी ब्रह्मचारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ उनका अभिनंदन किया ओर आशीर्वाद दिया। सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा, प्रधान श्याम सुंदर तिवारी, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य राजेश शांडिल्य के नेतृत्व में सभा के पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। मुख्यातिथि ने विश्व कल्याण की कामना के साथ भगवान कालेश्वर की आरती की। आरती के पश्चात सभा के मुख्य सलाहकार जय नारायण शर्मा तथा प्रधान श्याम सुंदर तिवारी ने डॉ. संजीव शर्मा, उनकी धर्मपत्नी सुमिता शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, तनिष्क, निशांत, शान्य और ईशा को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और प्रसाद भेंट किया।
सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि श्री कालेश्वर महादेव एकमात्र शिवालय है जहां पर नंदीगण विराजमान नहीं है। उन्होंने बताया कि शिवालय में महाप्रतापी राजा रावण ने घोर तपस्या करके भगवान शिव को प्रसन्न किया था जिस पर भगवान शिव ने रावण से वर मांगने को कहा और रावण ने कहा इस वरदान का कोई साक्षी नहीं होना चाहिए। जिस पर भगवान शंकर नंदी को छोडक़र प्रकट हुए और राजा रावण को काल पर विजय का आशीर्वाद दिया था। मंदिर के पुजारी सदानंद ने बताया कि इस मंदिर में पूजा अर्चना करने से अकाल मृत्यु नहीं होती। श्रावण मास के सोमवार को इस मंदिर में पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। शनिवार तथा सोमवार को कालेश्वर महादेव मंदिर में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। मंदिर के साथ ही एक कालेश्वर तीर्थ है जिसमें स्नान का विशेष महत्व है।
कालेश्वर महादेव की इस महाआरती में सभा के संरक्षक बालकिशन सिखोले, नरेंद्र शर्मा निंदी, पवन शर्मा पोनी, नितिन भारद्वाज लाली, विजय अत्री, डॉ विजय शर्मा, यशपाल शर्मा, कुलविंदर सलूजा, विनोद, पवन लीला, राजीव शर्मा, मनोज कौशिक, दीपक मिश्रा, रवि शर्मा, पूर्ण चंद, नरेश भारद्वाज, राजीव शर्मा अच्चू, राजकुमार काला, सतीश शर्मा, माईचंद सैनी, राजकिशन मल्हान, प्रवीण गौतम, डॉ. विजय शर्मा, यशपाल शर्मा, अश्वनी गौतम, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती सरोज शर्मा, शशिकांत शर्मा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।