निर्माण कार्य पूरा होने में लगेगा करीब सवा साल का समय
न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। लोक निर्माण विभाग द्वारा कोसली में 1349.61 लाख रूपए की लागत से बनाए जाने वाले फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा फिरोजपुर झिरका से किया गया। डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य बुधवार 19 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। इस कार्य को पूरा करने मे लगभग 15 माह का समय लगेगा, जिसके लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
लोक निर्माण विभाग रेवाड़ी के कार्यकारी अभियंता आदित्य देशवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य के दौरान आमजन व दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए एक ट्रेफिक एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। बुधवार 19 जुलाई सुबह से ही फ्लाई ओवर पर वाहन चालकों व आमजन के आवागमन बंद रहेगा ताकि निर्माण कार्य निर्बाध व सुचारू रूप से चल सके। इस दौरान कस्बे के सर्विस मार्ग पर चौपाहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। कनीना की तरफ से आने वाले बाहरी वाहनों को झाल (जुड्डी मोड) से जुड्डी-सुधराना से साल्हावास से गन्तवय की ओर जाएंगे व वापसी भी कनीना-महेन्द्रगढ़ इसी रास्ते से जाएंगे। छोटे वाहनों के लिए नया गांव (सहादत्त नगर) निमोठ से सहादत्त नगर नठेडा से कोसली गांव से गन्तवय की ओर जाएंगे तथा वापसी भी इसी रास्ते से होगी।