न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। दक्ष चोपड़ा पुत्र रिंकू चोपड़ा गांव आलमपुर का नेपाल में चल रही इंटरनेशनल ताइक्वांडों चैंपियनशिप 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर अपने गांव,जिला,प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। मंगलवार को 12 बजे गांव आलमपुर के सरपंच पति पवन टामक,जोगिंद्र आलमपुर,महेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर,राजेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार पंच,मनीष कुमार,दादा सतपाल सिंह,गुलाब सिहं कोच,अजमेर सिंह छोटा, सचिन आलमपुर,रोहित टामक,दर्शन सिंह टामक और ग्रामवासियों ने इस विजेता खिलाड़ी का स्वागत फूल मालाओं से किया।पवन टामक ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र का गांव आलमपुर खिलाड़ियों की धरती है। इस भूमि ने देश को कई प्रतिभावान खिलाड़ी दिए हैं,जिन्होंने हरियाणा सूबे के साथ देश का नाम दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने गांव के अन्य उभरते हुए खिलाड़ियों से अपील की है कि वह राज्य सरकार की खेल नीति और योजनाओं का सदुपयोग करते हुए राष्ट्र के लिए खेलें और भारत का नाम विश्व पटल पर लाएं।