अभय सिंह को धमकी मिलने पर बोले दिग्विजय, कहा- धमकी देने वालों को धमकी मिलना हास्यास्पद
दिग्विजय ने छात्र संघ चुनाव व इनसो स्थापना दिवस को लेकर एमडीयू रोहतक व झज्जर में किया छात्र संवाद
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि विपक्षी दलों के पास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले कोई प्रभावी चेहरा नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता चुनावों में चेहरे और काबिलियत को देखकर ही वोट करती है। वहीं दिग्विजय चौटाला ने इनेलो नेता अभय सिंह को धमकी मिलने पर कहा कि धमकी देने वालों को धमकी मिलना हास्यास्पद है। दिग्विजय चौटाला ने इनेलो के वजूद पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल की विचारधारा के सभी लोग जेजेपी में आ गए हैं और चौटाला साहब पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले लोग आज इनेलो के ठेकेदार बनकर बैठे हैं, इसलिए इनेलो की मूलरूप से आत्मा ही मर चुकी है। दिग्विजय चौटाला छात्र संवाद कार्यक्रम के तहत इनसो स्थापना दिवस का न्यौता देने एमडीयू रोहतक व झज्जर पहुंचे थे।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहुत जरूरी हैं व इनसो के संघर्ष ने छात्र संघ चुनाव की चर्चा को हर विश्वविद्यालय और कॉलेज तक पहुंचाया है। दिग्विजय ने कहा कि 6 अगस्त तक छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं हुए तो हिसार से बड़े आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए दिग्विजय ने कहा कि गठबंधन सरकार पांच साल के लिए बनी है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी और पांच साल पूरे होने पर दोनों पार्टियों के नेता मिलकर आगे का रोडमेप तय करेंगे।
दिग्विजय ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए लगातार गठबंधन टूटने की बातें करते हैं। इस अवसर पर इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रोहतक और झज्जर के कार्यकर्ताओं की ओर से दिग्विजय चौटाला को विश्वास दिलाया कि दोनों जिलों से हजारों की संख्या में हिसार में आयोजित इनसो स्थापना दिवस समारोह में भागीदारी होगी। इस अवसर पर रोहतक जेजेपी जिला अध्यक्ष दलबीर भराण, झज्जर जेजेपी जिला अध्यक्ष संजय कबलाना, रोहतक इनसो जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, झज्जर जिला अध्यक्ष भीष्म दहिया, राकेश जाखड़, रवि रेढू, उपेंद्र काद्यान, राजेश सैनी आदि उपस्थित रहे।