किसी भी क्षेत्र में कम नहीं महिलाएं, विश्व पटल पर चमका रहीं देश-प्रदेश का नाम : डीसी
न्यूज डेक्स संवादादाता
रेवाड़ी। डीसी मो. इमरान रजा ने पेरिस (फ्रांस) में आयोजित हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिला के कस्बा धारूहेड़ा की कांस्य पदक विजेता पैरा खिलाड़ी पूजा यादव सुपुत्री कालिया यादव को जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पैरा खिलाड़ी पूजा यादव ने कांस्य पदक जीतकर रेवाड़ी जिला ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा प्रदेश का नाम देश-विदेश में रोशन किया है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उन्हें खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर गर्व है।
डीसी ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाकर देश-प्रदेश का नाम विश्व पटल पर चमका रही है। महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। डीसी ने पैरा खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसी महिलाएं समाज के लिए पथ प्रदर्शक बनती हैं। जिला खेल अधिकारी मदनपाल ने भी पैरा खिलाड़ी पूजा यादव को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पैरा खिलाड़ी टेकचंद, कोच चरण सिंह, मनजीत सिंह सहित खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे।