पूरे सावन होता है भगवान भोलेनाथ शिवलिंग का अलग-अलग श्रृंगार
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से भगवान भोलेनाथ के प्रिय सावन में जहां नियमित पूजन एवं अभिषेक चल रहा है वहीं कमौदा के श्री काम्यकेश्वर महादेव मंदिर एवं विद्यापीठ में श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग को नित्य फलों एवं फूलों से सजाया जा रहा है। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला एवं के.के. कौशिक ने बताया कि सावन में श्री जयराम संस्थाओं के श्री काम्यकेश्वर महादेव मंदिर एवं श्री रामेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में अद्भुत श्रृंगार किया जाता है। शिव मंदिरों में सावन के नियमित पूजन के साथ रुद्राभिषेक भी चल रहा है।
जयराम संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री ने बताया कि किसी भी समय रुद्राभिषेक करना काफी शुभ फलदायी होता है। लेकिन सावन में इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि शिवपुराण के रुद्रसंहिता में बताया गया है कि रुद्राभिषेक में भगवान शिव का पवित्र स्नान कराकर पूजा-अर्चना की जाए तो सनातन धर्म में इसे सबसे प्रभावशाली पूजा मानी जाती है। जिसका फल तुरंत मिलता है। इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं। जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। इस मौके पर टेक सिंह लौहार माजरा, सुरेंद्र गुप्ता, पवन गर्ग, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।