शहर के कर्मिशियल क्षेत्रों में नाईट स्वीपिंग करने के दिए आदेश
ग्रीन बेल्ट की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखे अधिकारी
घग्गर व सरस्वती नदी में मिलने वाले गंदे नालों को रोकने के दिए आदेश
आर्यन/ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 19 नवंबर। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि एनजीटी के आदेशों की पालना करते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गीला और सुखा कचरे का अलग-अलग प्रबंधन करना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अधिकारी घर-घर से गीला और सुखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करना सुनिश्चित करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत विभाग के अधिकारी गीले और सुखे कचरे का प्रबंधन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
इस कार्य को 31 दिसम्बर 2020 तक पूरा करवाने का काम यूएलबी द्वारा किया जाना चाहिए। वे वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में एनजीटी के आदेशानुसार नप और नपा के अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा और प्रगति रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने थानेसर नगर परिषद के ईओ तथा सभी नगर पालिकाओं के सचिवों से एनजीटी के आदेशानुसार की गई गतिविधियों, कार्यों की समीक्षा और फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है।
उन्होंने कहा कि नप और नपा में लोगों को गीले और सुखे कचरे का प्रबंधन करने के प्रति जागरुक किया जाएगा। इसके लिए सभी नगर पालिकाओं में 50 से 100 सक्षम की डयूटी लगा दी गई है। इन नगर पालिकाओं में सक्षम की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करेगी ताकि पूरे जिले के शहरी क्षेत्र में गीले और सुखे कचरे का प्रबंधन सहजता से किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिकाएं पार्कों, होटलों में पिट बनवाना सुनिश्चित करे ताकि कचरे से खाद बनाई जा सके। इतना ही नहीं सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे करेंगे और पिट के लिए लोकेशन की सूचि तैयार करेंगे और लक्ष्य निर्धारित करेंगे की कब तक पिट तैयार की दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि शहर में पॉलिथीन होल सेलरों पर शिकंजा कसा जाए और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस जिले के शहरी क्षेत्रों में जिन-जिन जगहों पर गंदगी के ढेर लगे रहते है, उन जगहों से गंदगी हटवाई जाए और उन जगहों के सौंदर्यकरण का काम किया जाए। सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि 25 किलो से ज्यादा कचरा पैदा करने वाले संस्थानों को चैक करेंगे, इनकी सूचि तैयार करेंगे और कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करवाएंगे और इन सभी से यूजर चार्जिस लेने की व्यवस्था करे।
उन्होंने कहा कि जो भी संस्था ठोस कचरा प्रबंधन का अनुबंध नहीं करती उसके खिलाफ कार्रवाई करना भी सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा नगर परिषद के अधिकारी बेसहारा पशुओं को गऊशालाओं में भेजने का प्रबंध करेंगे और सभी अधिकारी समय पर रिपोर्ट भिजवाना भी सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक का संचालन डीएमसी नरेन्द्र मलिक ने किया।बाक्सशहर के कर्मिशियल क्षेत्रों में नाईट स्वीपिंग करने के दिए आदेशउपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने नगर परिषद व नगर पालिका के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि प्रथम चरण में शहर के कर्मिशियल क्षेत्रों में रात्रि के समय सफाई करवाना सुनिश्चित करे। इस कार्य को नियमित रुप से करवाया जाए और इसकी रिपोर्ट भी प्रशासन के पास नियमित रुप से भिजवाई जाए। इस मामले में लापरवाही नहीं बरती जाए और गम्भीरता से लेकर कार्य किया जाए।
ग्रीन बेल्ट की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखे अधिकारी
उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में ग्रीन बेल्ट में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है और ग्रीन बेल्ट में बेवजह की झाडिय़ां भी नजर आ रही है। इसलिए हुडा और नगर परिषद के अधिकारी ग्रीन बेल्ट की सफाई व्यवस्था और पूरी तरह मैनटेन करना सुनिश्चित करेंगे।
थानेसर शहर में नप 15 दिन का चलाए विशेष सफाई अभियान
नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए कि थानेसर शहर में आगामी 15 दिनों तक लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जाए, इस अभियान का बकायदा खाका तैयार किया और निर्धारित शैडयूल के अनुसार सफाई अभियान चलाया जाए। इस सफाई अभियान के दौरान शहर की मुख्य सडक़ों, चौराहों, ग्रीन बेल्ट के साथ-साथ अन्य मार्गों को भी स्वच्छ बनाया जाए। इस सफाई अभियान के दौरान जिन स्थानों पर लोग कचरा डाल रहे है, उन कचरों स्थलों को साफ करके लोगों को जागरुक भी किया जाए। इसके साथ ही शहर के शौचालयों को भी स्वच्छ बनाया जाए और शौचालयों का रख-रखाव भी सही तरीके से किया जाए।
सडक़ों पर निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश
उपायुक्त ने शहर की सडक़ों पर निर्माण सामग्री डालकर यातायात अवरुद्घ करने और लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने आदेश देते हुए कहा कि नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी सडक़ पर निर्माण सामग्री नजर नहीं आनी चाहिए, जिस भी निर्माण साईट पर निर्माण सामग्री नजर आए तो सम्बन्धित साईट मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर चालान किया जाए।
प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों पर कसा जाए शिकंजा
उपायुक्त ने नप और नपा अधिकारियों को निर्देश दिए की एनजीटी के आदेशाों की पालना करते हुए जो भी व्यक्ति और दुकानदार पालिथिन और प्लास्टिक का प्रयोग करता हुआ नजर आए, उसके खिलाफ कार्रवाई कर चालान किया जाए। इतना ही नहीं लोगों में जागरुकता लाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाए।
घग्गर व सरस्वती नदी में मिलने वाले गंदे नालों को रोकने के दिए आदेश
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने एनजीटी के आदेशों की पालना करवाने के लिए घग्गर और सरस्वती चैनल में मिलने वाले गंदे नालों को रोकने के आदेश देते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से मिली रिपोर्ट के अनुसार 44 जगहों पर गंदे नालों व अवैध रुप से बरसाती पानी की निकासी सरस्वती और घग्गर चैनल में की जा रही है। इनमें से 27 बिंदू पंचायती विभाग के अधिकार क्षेत्र में आते है बाकी और नगर पालिका और नगर परिषद के क्षेत्र में है। इन सभी 44 बिदंूओं पर कार्रवाई करके रिपोर्ट करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही पिपली चिट्टïा मंदिर के पास सरस्वती चैनल की खुदाई और सफाई का कार्य भी किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के सीईओ अश्विनी मलिक के साथ सम्बन्धित विभाग मिलकर इस कार्य को 1 दिसम्बर तक पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगे।