न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 19 नवंबर। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील ने कहा कि जिले में यूरिया खाद की कमी नहीं है और किसानों से अपील है कि वे अपनी जरुरत के अनुसार ही यूरिया खाद खरीदे और अपने व किसी अन्य किसान के नाम से यूरिया खाद का बिल कटवाकर पंजाब न भेजे। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम द्वारा यूरिया के अनाधिकृत मूवमेंट पर अंकुश लगाने बारे जिले में छापेमारी की जा रही है।
इस कड़ी में विभागीय टीम द्वारा 17 नवम्बर को कार्यवाही करते हुए पिहोवा-इस्माईलाबाद रोड़ पर एक ट्रैक्टर-ट्राली को काबू कर कार्रवाई करते हुए मैसर्ज पवन एंड कम्पनी पिहोवा का खाइ लाईसैंस तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यदि कोई भी किसान या डीलर इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्घ फर्टिलाईजर मूवमेंट आर्डर, 1973 के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा टयूकर, अधोया व ठोल आदि गांव जो कि पंजाब राज्य की सीमा के निकटवर्ती है, वहां पर अधिकारियों की डयूटी पुलिस नाकों पर लगाई गई है ताकि यूरिया खाद के अनाधिकृत मूवमेंट पर अंकुश लगाया जा सके। किसानों को उच्च गुणवता की दवाईयां व खाद आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करवाना कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की प्राथमिकता है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है ताकि जिले में यूरिया की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने कहा कि जिले में यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसानों को सुगमता से यूरिया खाद उपलब्ध करवाया जा रहा है।