विधायक सुभाष सुधा ने गांव सिरसला, रत्नडेरा और कनीपला का किया दौरा, किसानों से बातचीत कर जानी उनकी समस्याएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि भारी बरसात को लेकर अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में रहकर प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखे। भारी बरसात से आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना आने दे और लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास करें। खेतों से पानी को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाए। विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को बरसात के पानी से खराब हुई फसल का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने कसेरला, रत्नेडरा और सिरसला क्षेत्र की बरसात के पानी से खराब हुई फसलों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
विधायक ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सरकार प्रशासन एवं आमजन को मिलकर सहयोग करना होगा। हरियाणा सरकार राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण प्रभावित इलाकों और लोगों को आर्थिक तथा मेडिकल सहायता सहित हर संभव मदद प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के 12 जिलों अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकूला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से फसल को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन जुलाई माह के बाद किया जाएगा। क्योंकि 31 जुलाई तक कुछ फसलों की बिजाई दोबारा से की जा सकती है। जिन इलाकों में पानी नहीं उतर पाएगा, उसके लिए अलग से विचार किया जाएगा, लेकिन हमारे जो पहले से प्रावधान है, मुआवजा देने के वो 15 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से शत प्रतिशत नुकसान के लिए उस दर से मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर यह नुकसान की जानकारी किसानों द्वारा डाली जाएगी, उसके बाद टीम उसका सर्वे करेगी और जैसे-जैसे कमेटी अप्रूव करेगी, मुआवजा दिया जाएगा। यह पोर्टल खुलने की तिथि से एक महीने के लिए खुला रहेगा। इस मौके पर ब्लॉक समिति मेंबर अनिल, गांव कसरेला के सरपंच राजबीर सैनी, रविंद्र सैनी, सतबीर सिंह, बच्चना राम आदि मौजूद थे।