न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 19 नवंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केन्द्र व डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित प्रथम ऑनलाइन गुरु दक्षता फैकेल्टी इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन डॉ जेएन बलिया ने ’डिजाइनिंग ऑफ लर्निंग आउटकम बेस क्यूरीकलम फ्रेमवर्क’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
डॉक्टर बलिया ने बताया कि छात्रों को ज्ञान, कौशल समझ, रोजगार, स्नातक विशेषताओं, दृष्टिकोण, मूल्यों आदि से युक्त बनाने के उद्देश्य से लर्निग आउटकम बेस्ड करिकुलम यानी अधिगम परिणाम आधारित पाठ्यक्रम (एलओसीएफ) को शुरु किया जा रहा है। इसके माध्यम से छात्रों को लक्ष्य की स्पष्टता, ज्यादा उम्मीदों व विस्तारित अवसर प्रदान करना है।
दूसरे सत्र में अंग्रेजी विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. दिनेश दधीचि ने ‘ई लर्निंग- दि कप एंड दि लिप’ विषय पर संबोधित करते हुए बताया कि ई लर्निंग के माध्यम से बहुत सारा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं । आईसीटी एंड ई-लर्निंग शिक्षा का मानक बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है ।
तृतीय सत्र में प्रोफेसर अमित लुदरी ने मानव अधिकार और संवैधानिक अधिकार के बारे में प्रतिभागियों का महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
अंतिम सत्र मे डॉ. हरदीप लाल जोशी ने लर्निंग पैटर्न ओर टीचिंग के महत्व के बारे मे अपने विचार व्यक्त किये । प्रतिभागियों ने सभी वक्ताओं के साथ विचार विमर्श व बातचीत के द्वारा अपने प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया। वक्ताओं का स्वागत व धन्यवाद कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजवीर व सह संयोजक डॉ. आनंद ने किया।