न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सुब्रतो फूटबाल टूर्नामेंट में गुरुकुल कुरुक्षेत्र की अंडर-14 तथा अंडर-17 टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए चयनित हुईं। अब गुरुकुल कुरुक्षेत्र के ये खिलाड़ी फतेहाबाद में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें। प्रथम स्थान हासिल कर गुरुकुल पहुंची दोनों टीमों का गुरुकुल कैम्पस में जोरदार स्वागत किया गया। प्रधान राजकुमार आर्य, निदेशक ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार, प्राचार्य सुबे प्रताप, व्यवस्थापक रामनिवास आर्य ने सभी खिलाड़ियों को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दीं। वहीं मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, फुटबाल कोच अनीस आर्य, डीपीई देवीदयाल, अरूण कुमार, शुभम् आर्य ने भी खिलाड़ियों की शानदार सफलता पर बधाई दी।
जानकारी देते हुए डीपीई अरूण कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग द्वारा 1़9-20 जुलाई को यूनिवर्सिटी सीनियर सैकेण्डरी माॅडल स्कूल के खेल मैदान में जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबाल कप का आयोजन किया गया जिसमें जिला कुरुक्षेत्र के थानेसर, शाहाबाद, लाडवा तथा पेहवा खण्ड के अलग-अलग विद्यालयों की 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया। अंडर-14 तथा अंडर-17 दोनों आयुवर्ग में गुरुकुल कुरुक्षेत्र की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। निदेशक ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने कहा कि गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत के मार्गदर्शन में गुरुकुल सफलता की बुलंदियों को छू रहा है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी गुरुकुल के छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी गुरुकुल के खिलाड़ी शानदार सफलता अर्जित करेंगे।