15 से 35 वर्ष आयुवर्ग की आबादी 60 प्रतिशत, जिसे देंगे कौशल विकास का प्रशिक्षण
नई अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आर्थिक मजबूती प्रदान की है, जिसके बूते हमारा देश विश्व के पांच ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने जा रहा है। यह हमारे आर्थिक सुधारीकरण का एक श्रेष्ठ उदाहरण है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को सोनीपत की नई अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आबादी के मामले में हम चीन से आगे निकल गए हैं, किंतु इस जनसंख्या में 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का आंकड़ा 60 प्रतिशत है। इन युवाओं को हम कौशल विकास का प्रशिक्षण देंगे। विदेशों में बसे हमारे युवा भी हमारी आर्थिक पूंजी में वृद्धि कर रहे हैं। विदेशों में कार्यरत डॉक्टरों में सर्वाधिक संख्या भारतीय डॉक्टरों की है।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि आज प्रदेश का एक्सपोर्ट दोगुना हो गया है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में हरियाणा की पचास फीसदी हिस्सेदारी है। जीएसटी कलेक्शन में हरियाणा नंबर-1 है। लगातार उद्योगों को बढ़ावा मिला है, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। विकास के कामों के साथ प्रदेश में सुविधाओं में भी विस्तार हुआ है। ईज ऑफ लिविंग के तहत नागरिकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान की जा रही है। पोर्टल बनाकर लोगों को अच्छी सुविधाएं दी जा रही है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी दी कि हरियाणा में साढ़े बारह लाख नये राशन कार्ड बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि अब रजिस्ट्री होने के बाद यदि कोई आपत्ति नहीं दर्ज होती तो दस दिन के भीतर इंतकाल सीधा संबंधित व्यक्ति के घर पहुंच जायेगा इस प्रकार की बेहतरीन व्यवस्थाएं लोगों को दी जा रही है, जिससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है आयुष्मान योजना को चिरायु योजना के माध्यम से विस्तार देते हुए करीब 29 लाख लोगों को प्रदेश में इसका लाभ दिया गया है। इस प्रकार केंद्र व राज्य में न्यायसंगत शासन व्यवस्था प्रदान की गई है। इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहनलाल बड़ौली, पूर्व मंत्री कविता जैन, जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, जवाहर सैनी, डा. ओमप्रकाश आत्रेय आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।