न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से भेंट की। इस दौरान उन्हें कंडाली (बिच्छु घास) से बनी स्टॉल व राज्य के स्थानीय उत्पाद भेंट किए एवं उनसे प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों, रोपवे, सड़कों के चौड़ीकरण और टनल निर्माण सम्बंधित विभिन्न विषयों सहित प्रस्तावित नवीन योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर उनसे CIRF के 250 करोड़ के प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करने, उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को सुचारू किए जाने, राष्ट्रीय राजमार्ग-109 सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य के लिये उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेन्सी के रूप में नामित किये जाने की स्वीकृति प्रदान किए जाने का भी अनुरोध किया।
साथ ही मसूरी की महत्वपूर्ण 2-लेन टनल परियोजना, देहरादून रिंग रोड निर्माण कार्य सहित जौलजीबी मार्ग के चौड़ीकरण, पिथौरागढ़ से जौलिंगकांग के मध्य टनल निर्माण, दारमा घाटी एवं जोहार घाटी को जोड़ने के उद्देश्य से इनके मध्य सिपू से तोला तक टनल निर्माण, मिलम (पिथौरागढ़) से लप्थल (चमोली) तक टनल निर्माण सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री द्वारा उक्त प्रस्तावों पर सहमति एवं सकारात्मक आश्वासन प्रदान करने के लिए धामी ने आभार जताया।