नाले नालियों की नहीं हुई थी सफाई,कब्जों शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल,नोटिस और कार्रवाई पर शासन प्रशासन की चुप्पी
बाढ़ से अभी भी प्रभावित कॉलोनियों से आगामी 2 दिनों में निकाला जाए पानी:सुधा
विधायक सुभाष सुधा ने सरस्वती नदी से कब्जा हटवाने के दिए निर्देश
सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से 168 लोगों को जारी किए गए है नोटिस
सभी सरकारी एजेंसियां अपने अधीनस्थ सडक़ों को जल्द करें दुरुस्त
गांवों को पानी से बचाने के लिए मार्किटिंग बोर्ड को पुलियां बनाने के दिए आदेश
बाढ़ से प्रभावित कॉलोनियों में स्वास्थ्य विभाग को दिए लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के आदेश
बाढ़ से प्रभावित गांवों की गली-गली में किया जाए फॉगिंग का कार्य
दीदार नगर, कीर्ति नगर और वशिष्ठ कॉलोनी पर विशेष फोकस रखे नगर परिषद
दीदार नगर, कीर्ति नगर और मोहन नगर में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टैंकर से उपलब्ध करवाएं पीने का पानी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। बहुत देर से जागे,मगर नींद तब खुली,जब वरदान की जगह सरस्वती नदी का अभिशाप झेला। अब थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने सरस्वती नदी से कब्जे हटाने के लिए कहा है। थानेसर शहर का ड्रेनेज सिस्टम क्यों फेल रहा ? नालों की समय रहते सफाई क्यों नहीं कराई ? जहां नालों और नालियों पर कब्जा है और इसकी वजह से नाले बंद है,उन्हें अब तक नोटिस क्यों नहीं दिये ? इस पर शासन प्रशासन अब तक मौन है।
वहीं विधायक ने कहा है कि बाढ़ का पानी अभी भी शहर की कई कॉलोनियों में खड़ा है। इसलिए नगर परिषद व पंचायत विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों से पानी की एक-एक बूंद की निकासी करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाए। इस सीजन में बाढ़ के समय में कुरुक्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बेहतरीन कार्य किया है। इन सेवाओं के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र है।
विधायक सुभाष सुधा सोमवार को नए लघु सचिवालय में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में किए गए कार्यों और आगामी कुछ दिनों में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि बाढ़ के पानी से किसानों की फसलों, लोगों के घरों और पशुधन का काफी नुकसान हुआ है। अब बाढ़ का पानी लगभग अधिकतर क्षेत्र से निकल चुका है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अभी भी लोगों को बीमारियों से सुरक्षित रखने की चुनौती नजर आ रही है। इस चुनौती को सभी ने मिलकर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय में अधिकारियों ने खासकर डीएमसी अश्विनी मलिक, ईओ नगर परिषद देवेंद्र नरवाल, एक्सईन गुरविंद्र सिंह, एक्सईन दिनेश गाबा सहित अन्य अधिकारियों ने रात्रि 2 से 3 बजे तक राहत पहुंचाने का काम किया है।
विधायक ने कहा कि प्रशासन के इन अथक प्रयासों के बावजूद अभी भी धरातल पर स्वच्छता, फॉगिंग, स्वास्थ्य शिविर, पीने का स्वच्छ पानी, टयूबवैलों को ठीक करवाना, शहर और गांव की सडक़ों की मुरम्मत करना और पानी निकासी के लिए पुलियां का निर्माण करना आदि विषय लंबित है और इन विषयों पर विशेष फोकस रखकर काम करने की जरुरत है। सभी अधिकारी एक बार फिर से साझे प्रयास करके इन चुनौतियों को स्वीकार करेंगे और लोगों राहत पहुंचाने का काम करेंगे। विधायक ने कहा कि सरस्वती का पानी शहर में बाढ़ आने का मुख्य कारण भी बना, इसलिए बोर्ड के अधिकारी सरस्वती नदी के टूटे बंधों की रिपेयर करने, व्यर्थ पुलियों को तुड़वाने का काम करेंगे। इसके साथ ही सरस्वती बोर्ड की तरफ से सरस्वती नदी पर कब्जा करने वाले जिन 168 लोगों को नोटिस जारी किए गए है, उन नोटिस के अनुसार जल्द से जल्द अवैध कब्जों को हटवाने काम करेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन की मदद ली जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी एक-दो दिनों में गौशालाओं और लोगों के पशुधन की वास्तविक रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए है। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र पाल, डीएमसी अश्विनी मलिक, जिप वाईस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी, डीडीपीओ प्रताप सिंह, तहसीलदार अजीत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
गांवों को पानी से बचाने के लिए मार्केटिंग बोर्ड को पुलियां बनाने के दिए आदेश
विधायक सुभाष सुधा ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसाकपुर, फतुपुर, अमीन, शादीपुर, कसरेला आदि गांवों को पानी से बचाने के लिए जल्द से जल्द पुलियां का निर्माण किया जाए। इस कार्य में जिला परिषद के वाईस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी सहयोग करेंगे और जहां कहीं भी पानी को रोकने के लिए दीवार या अन्य निर्माण कार्य किया गया है, उन जगहों की जांच करने के उपरांत जनहित में नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इसके अलावा मार्किटिंग बोर्ड की जितनी भी सडक़े है उनकी रिपयेर की जाए या फिर नवनिर्माण किया जाए।
बाढ़ से प्रभावित कॉलोनियों में स्वास्थ्य विभाग को दिए लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के आदेश
विधायक सुभाष सुधा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्काईट कॉलेज और उसके सामने राहुल कॉलोनी, राणा कॉलोनी, कॉमरेड कॉलोनी, अमरगढ़ मझाड़ा बीपीएल कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, सिल्वर सिटी, नरकातारी बीपीएल कॉलोनी, खेड़ी मारकंडा, दीदार नगर के पीछे वाली गली सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाए और एलर्जी से बचाव और अन्य बीमारियों के लिए निशुल्क दवाइयां वितरित की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी आदेश दिए की नगर परिषद व पंचायत विभाग को फॉगिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए।
बाढ़ से प्रभावित गांवों की गली-गली में किया जाए फॉगिंग का कार्य
विधायक ने जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि थानेसर हल्का के प्रत्येक गांव में जाकर गली-गली में जाकर फॉगिंग कार्य करवाया जाए। इसके लिए पंचायत विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में मशीने है। अगर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फॉगिंग के लिए दवा नहीं मिलती तो पंचायत विभाग के अधिकारी अपने फंड से दवा खरीदना सुनिश्चित करेंगे, लेकिन फॉगिंग का कार्य रुकना नहीं चाहिए। इसके अलावा पंचायत विभाग के अधिकारी शहर से सटे गांव के एरिया में भी फॉगिंग करवाने का काम करें।
दीदार नगर, कीर्ति नगर और वशिष्ठ कॉलोनी पर विशेष फोकस रखे नगर परिषद
विधायक ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फॉगिंग के लिए नियमानुसार नई मशीनों को खरीदा जाए और जो मशीनें खराब है, उन्हें ठीक करवाया जाए। इसके साथ ही नगर परिषद अपने फंड से फॉगिंग के लिए दवा जल्द से जल्द दवाई खरीदना सुनिश्चित करें ताकि बरसात से प्रभावित शहरी क्षेत्र में सुबह और सायं के समय फॉगिंग का कार्य किया जा सके। नप अधिकारी फॉगिंग का शैडयूल तैयार करके देंगे। इस शेडयूल के अनुसार राहुल कॉलोनी, भारत नगर, दीदार नगर, खेड़ी मारकंडा, राणा कॉलोनी, कॉमरेड कॉलोनी, सिल्वर सिटी, सरस्वती कॉलोनी और अन्य प्रभावित कॉलोनियों में फॉगिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में जल्द से जल्द सडक़ों की मुरम्मत का कार्य किया जाए। इसके अलावा जिस शहरी क्षेत्र और कॉलोनी में अभी भी पानी खड़ा है, वहां पर पंप लगाकर पानी की निकासी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नरकातारी के पास अमरुत नाला के डिस्पोजबल बिंदु पर खराब पंपों को जल्द ठीक करवाया जाए।
दीदार नगर, कीर्ति नगर और मोहन नगर में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टैंकर से उपलब्ध करवाएं पीने का पानी
विधायक सुधा ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दीदार नगर, कीर्ति नगर और मोहन नगर में अभी भी लोगों को अच्छी गुणवत्ता का पीने का पानी नहीं मिल रहा है। जब तक खराब ट्यूबवेल ठीक नहीं होते और नलों से पीने का स्वच्छ पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंचता तब तक पानी के टैंकरों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाए। इस मामले को गंभीरता से लेकर काम करना होगा।