इस बार जेजेपी की चाबी से खुलेगा राजस्थान विधानसभा का ताला -दुष्यंत चौटाला
राजस्थान के सूरतगढ़ में जेजेपी की विशाल किसान महापंचायत
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
सूरतगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। राजस्थान के भरतपुर में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और निरंतर अवैध माइनिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि सबको पता है इस गहलोत सरकार के काले कारनामे लाल डायरी में बंद हैं और अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस की कारगुजारियों का ब्याज़ समेत हिसाब चुकता करेगी।
उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में गहलोत सरकार ने जो बेड़ा गर्क किया है वह सब आपको पता है। नौकरियों में भेदभाव किया जा रहा है और पेपरलीक के मामले में राजस्थान की कंट्रोवर्सी पूरे देश में चर्चा बनी हुई है। दुष्यंत चौटाला ने माइनिंग विभाग में फैले भ्र्ष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान के एक संत ने अवैध माइनिंग के विरोध में कई महीनें तक अपनी अंतिम सांस तक सत्याग्रह किया। इसके बाद गहलोत सरकार जागी और पहाड़ों में कुछ समय के लिए माइनिंग बंद करवाई। उन्होंने राजस्थान सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध माइनिंग का कारोबार करने वालों को फिर से बैक-डोर एंट्री दे दी गई। डिप्टी सीएम ने नेशनल क्राइम ब्यूरो का हवाला देते हुए बताया कि आज के दिन राजस्थान में सबसे ज्यादा कानून व्यवस्था ख़राब है। यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बल्कि कुछ विधायक भी कह रहे हैं कि वे भी भय के साये में जी रहे हैं।
उन्होंने किसानों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल जी कहते थे ” ऐ भोले किसान, उठ अपने को जान ले और बोलना सीख ले। उन्होंने कहा कि आज कितने विधायक हैं जो विधानसभा में किसान की आवाज़ उठाते हैं , सब चुप हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी आवाज विधानसभा में गूंजे , तो जननायक जनता पार्टी का साथ दो। एक -एक कार्यकर्ता पार्टी के प्रचार में जुट जाए , वह दिन दूर नहीं जब अगली विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खुलेगा। किसान महापंचायत में आई भारी भीड़ से गदगद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान के लोगों में मुझे आज जेजेपी के प्रति वैसा ही प्रेम और जोश दिखाई दे रहा है जैसा वर्ष 1989 के चुनाव में चौधरी देवीलाल के प्रति था।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने राजस्थान के लोगों को आह्वान किया कि वे जेजेपी का मजबूती से साथ दें तो यहाँ भी हरियाणा के भांति राजस्थान की धरती पर लगी प्राइवेट फैक्ट्रियों में राजस्थान के युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण और महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल खराब होने पर दिए जाने वाला मुआवजा, सब्जियों के लिए भावान्तर भरपाई और बुढ़ापा पेंशन 2750 रूपये देने जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि राजस्थान में भी सत्ता में आये तो ये सब सुविधाएं यहां भी लागू की जाएँगी।
दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से महिलाओं को भी “बूथ-सखी” के तौर पर जोड़ने के लिए प्रेरित किया ताकि जेजेपी की राजस्थान के हर चूल्हे तक पहुँच हो सके। उन्होंने वीर तेजा जी के भव्य मंदिर के निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि “जहाँ देवालय वहां पुस्तकालय ” होगा तो गांव के बच्चे संस्कारों के साथ बेहतर शिक्षा भी ले सकेंगे। उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी सिंह मील, संजय चौधरी, प्रतीक महरिया, रामनिवास यादव, फारुख शेख समेत अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।