न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। सम्राट मिहिर भोज को लेकर दो जातियों में उपजे विवाद को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह व सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार इस मामले को सुलझाने में विफल साबित हुई है। दो दिन बाद यदि इस मसले का हल नहीं निकला तो राजपूत समाज के युवा सड़कों पर होंगे जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी। राजपूत समाज के नेता सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में समाज के लोगों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के युवा तलवार छोड़कर पढ़ाई की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन ऐसा माहौल पैदा किया जा रहा है जिससे एक बार फिर समाज के युवा आक्रोशित होकर सड़कों पर हैं इतिहास को महापुरुषों ने और समाज के लोगों ने अपने खून के साथ बनाया है जिसे इस तरह से नष्ट नहीं होने देंगे।
कैथल पुलिस ने राजपूत युवाओं पर जो लाठी चार्ज किया है उसके लिए होम मिनिस्टर को माफी मांगने चाहिए और लाठी चार्ज करने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करना चाहिए। इस विवाद को निपटाने के लिए सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर जाति सूचक शब्द की बजाए हिंदू सम्राट मिहिर भोज लिखा जाए इस मसले को लेकर वह मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। इस विवाद को निपटाने के लिए सम्राट मिहिर भोज के वंशज खुद आगे आए हैं और वह बता रहे हैं की उनके राजाओं का जाति परिवर्तन ना किया जाए जिसको लेकर वह कोर्ट में भी गए हैं। इतिहास के साथ छेड़छाड़ ना हो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई जाएगी। इस अवसर पर सुभाष राणा अलावला, साध्वी पृथ्वी पुरी, प्रमोद ठाकुर, गजेंद्र सिंह पवार, राहुल राणा सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।