न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 20 नवम्बर। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद की उपस्थित में 22 नवंबर रविवार को गोपाष्टमी पर्व के मौके पर श्री कृष्ण गौशाला में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। गोपाष्टमी पर्व की तैयारियों को लेकर श्री कृष्ण कृपा गौशाला की बैठक प्रधान हंसराज सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में सब इंस्पेक्टर सुनील वत्स, केडीबी सदस्य विजय नरूला, पवन भारद्वाज, रमाकांत, भूषण गाबा, गिरवर शर्मा, अश्वनी गर्ग सहित समिति के अनेक सदस्यों ने भाग लिया।
गोपाष्टमी पर्व के बारे में जानकारी देते हुए सिंगला ने बताया कि श्रीकृष्ण गौशाला प्रागण में दोपहर 2 से सांय 4 बजे तक गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद का प्रवचन होगा व भजन संक्रीर्तन आयोजित किया जाएगा। उसके पश्चात गायों की पूजा अर्चना की जाएगी। सिंगला ने बताया कि कृष्ण कृपा गौशला में 450 गाय सेवाभाव से रखी गई हैं। प्रतिवर्ष गोपाष्टमी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार विश्व व्यापी कोरोना महामारी होने के कारण सोशल डिस्टैंस के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।