विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर हुआ सावन पूजन
सावन में भगवान शिवजी की उपासना के साथ गणपति पूजन उत्तम
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से बुधवार को जयराम विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में अमरीका से श्रद्धालु विशेष तौर पर सावन पूजन करने पहुंचे। आचार्य लेखवार ने बताया कि अमरीका से आए दिवाकर पराशर, ममता पराशर, इंदु, नैना, भुवनेश व श्वेता पराशर ने अधिक मास का सावन पूजन विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ किया। अमरीका से आए श्रद्धालुओं ने डा. सरोजिनी जमदग्नि के साथ आकर बुधवार को भगवान शिव पार्वती नंदन भगवान श्री गणेश का भी विधिवत पूजन किया।
इस मौके पर अमरीका से आए श्रद्धालुओं का आचार्य राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री ने सर्वकल्याण की कामना से पूजन एवं रुद्राभिषेक करवाया। मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र शिवलिंग पर रुद्राभिषेक के साथ पंचामृत से स्नान एवं जलाभिषेक के उपरांत मनोकामना पूर्ण के लिए श्रद्धालुओं द्वारा भोग लगाया गया। आचार्य लेखवार ने कहा कि बुधवार भगवान शिव पार्वती नंदन की उपासना के लिए बहुत ही उत्तम दिन है। इस मौके पर के.के. कौशिक, खरैती लाल सिंगला, राजेश सिंगला, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक इत्यादि भी मौजूद रहे।