न्यूज डेक्स संवाददाता
नारनौल। आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार, स्वच्छता विभाग भाजपा हरियाणा,”ग्रीन इंडिया -क्लीन इंडिया”व ‘ग्रीन नारनौल -क्लीन नारनौल ‘अभियान के सौजन्य से सांयकाल शहीद स्मारक नसीबपुर,नारनौल के मैदान में वसुंधरा,पर्यावरण व जल संरक्षण एवं स्वच्छता के संदेश के साथ बेटियों पूजा, प्रीति,प्रिया,प्रतिभा,रिया, दिया द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ त्रिवेणी राष्ट्रीय वृक्ष बरगद,पीपल,नीम, जामुन, बेलपत्र तुलसी के पौधारोपण व वितरण कर देश के शूरवीरों,कारगिल विजय दिवस,छत्रपति शाहू महाराज की जयंती पर कारगिल युद्ध के शहीद परिवारों की याद में दीप प्रज्वलित कर भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर कारगिल शहीद परिवारों कारगिल शहीद शिवकुमार के पुत्र जय लाल ककराला, कारगिल युद्ध के प्रत्यक्षदर्शी कैप्टन जगराम आर्य, वयोवृद्ध माता ग्यारसी देवी, सीमा देवी, सुमित्रा देवी को स्वामी दयानंद द्वारा रचित सत्यार्थ प्रकाश,अंग वस्त्र और पौधे भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैदिक संस्कृति के प्रचारक जगराम आर्य ने कहा शहीद राष्ट्र की धरोहर होते हैं उनका सम्मान करना हम सब का नैतिक दायित्व बनता है।मेजर ईश्वर सिंह ने कहा शहीदों के आदर्शों पर चलकर युवा पीढ़ी देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। मनोज सेकवाल निकाह भारतीय शहीदों की वीरता की बदौलत ही कारगिल युद्ध में जीत हुई।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ.आर.के. जांगड़ा विश्वकर्मा,सदस्य,स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एसटीएफ ने कहा स्वतंत्रता सेनानी महापुरुष और अमर वीर शहीद देश की धरोहर हैं।डॉ.विश्वकर्मा नें कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में भारतीय सेना ने हमारी क्षेत्रीय अखंडता को खतरे में डालने वाले पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए कारगिल जिले के द्रास,काकसर,बटालिक और तुस्तुक क्षेत्रों में 12000 फीट से अधिक ऊंचाई पर ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी।ऑपरेशन विजय आधुनिक समय के सबसे कठिन और सबसे लंबे अभियानों में से एक था।तोलोलिंग, टाइगर हिल युद्ध,खालूवार टॉप,पॉइंट 4875’की लड़ाई,बटालिक व क़ाकसर ऑपरेशन में शामिल प्रत्येक बहादुर सैनिकों को नमन किया गया।उनके वीरतापूर्ण बलिदान हमें हमेशा देशभक्ति के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
राष्ट्रभक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजाद हिंद फौज के सेनापति नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित कर देश के गौरव को बढ़ाया है। पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु सेना का अभिन्न अंग बनकर महिलाएं कार्य कर रही है।उन्होंने कहा पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा की पावन धरा पानीपत से देशवासियों को बेटी -बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया था, जिसके सुखद परिणाम मिल रहे हैं। कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से शहीद स्मारक नसीबपुर,नारनौल को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा प्रदान कर भव्य म्यूजियम म्यूजियम में स्वतंत्रता सेनानियों महापुरुषों अमर वीर शहीदों की गाथाएं युवा पीढ़ी को पढ़ने को मिलेंगी और उन में देशभक्ति की भावना जागृत होगी। विश्वकर्मा ने कहा शोषित वंचितों के मसीहा सामाजिक क्रांति के अग्रदूत एवं समाज सुधारक छत्रपति शाहू महाराज के आदर्श युवा पीढ़ी को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। इस अवसर पर पूजा, प्रीति, प्रिया, प्रतिभा, मेजर ईश्वर सिंह,मनोज सेक वाल,सुशील चौटाला, प्रवीण कुमार, सतीश बाल्मीकि, संजय अमन, अमित,हिमांशु,मोहित,अजय,भवानी सिंह आदि अनेक युवा साथी उपस्थित थे।