न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। उप कृषि निदेशक प्रदीप मील ने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस खरीफ-2023 सीजन में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 100 प्रतिशत कृषि भूमि पर सभी फसलों का पंजीकरण करने का फैसला लिया है और इसमें गन्ना फसल व खाली खेत भी शामिल है जिस किसान का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर है वही किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकता है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। उन्होंने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वह मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण जरूर करवाएं।