न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। जिला नगर योजनाकार डीआर पचीसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त राहुल हुड्डा के निर्देशानुसार अवैध कालोनियों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में गांव फतेहगढ़ तुम्बी तहसील बिलासपुर जिला-यमुनानगर की राजस्व संपदा में जिला प्रशासन की मदद से विध्वंस अभियान चलाया गया। साढौरा-बिलासपुर रोड पर स्थित 6 कनाल की वाणिज्यिक कॉलोनी मे निर्मित एक दुकान, एक डीपीसी और मिट्टी की सडक़ को ध्वस्त कर दिया गया । उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार भारत भूषण को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया और एसएचओ जगदीश चन्द्र द्वारा पुलिस बल प्रदान किया गया। इस मौके पर जेई समीर सैनी भी उपस्थित थे।
डीटीपी ने जिले की जनता से अपील की है कि वह ऐसी अनाधिकृत कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई का निवेश न करे। भूखंड खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व भूमि उपयोग परिवर्तन अनुमति प्राप्त करने के लिए नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के पोर्टल में आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए यदि आवश्यक हो तो किसी भी कार्य दिवस में जिला नगर योजनाकार कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।