बाढ़ प्रभावित जिलों में पीड़ित उद्योगपत्तियों को समय पर जीएसटी फाइल भरने में आ रही दिक्कत के संबंध में मुख्यमंत्री से बात हुई – गृह मंत्री अनिल विज
प्रभावित लोग क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने नुक्सान को अपलोड करें ताकि उनकी मदद की जा सके – अनिल विज
सरकार के लिए सभी धर्मों के लोग एक समान है – विज
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता भूपिंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस का अपना ही गठबंधन नहीं है, कांग्रेस टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी है“। पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि हुड्डा साहब को हरियाणा की जनता दो बार आईना दिखा चुकी है, इनका तो अपना गठबंधन हो जाए, वहीं बहुत है। इनके अपने टुकड़े-टुकड़े हुए हैं। सैलजा, सुरजेवाला व किरण चौधरी पूर्व को जा रहे हैं और हुड्डा साहिब दक्षिण में जा रहे हैं। इनका अपना ही गठबंधन नहीं है और यह खुद ही टूटे हुए हैं। गौरतलब है कि हुड्डा ने एक बयान में कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन की जरूरत नहीं।
सरकार राहत कार्यों में जुटी है, सरकार जो कह रही है वह कर भी रही है – विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार पूरी तरह बाढ़ राहत कार्यों में लगी हुई है। लोगों का जो नुक्सान हुआ है उनको मुआवजा दिया जा रहा है। जिनकी जान गई उनके आश्रितों को चार लाख रूपए मुआवजा दिया जा रहा है। सरकार जो कह रही है वह कर रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से जिनका नुक्सान हुआ है वह क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुक्सान को अपलोड करें और यथासंभव प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी।
टैक्स फाइल करने की समय सीमा बढ़ाने के किए जा रहे प्रयास – विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित उद्योगपत्तियों द्वारा टैक्स फाइल करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई है। इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से विस्तार में बात हुई है और इस विषय के बारे में केंद्र सरकार से भी बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज भी उनके पास इंडस्ट्री एरिया से उद्योगपति आए थे और उनकी मांग को मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है। उन्होंने कहा कि उद्योपत्तियों को इनकम टैक्स व अन्य टैक्स समय पर फाइल करने में दिक्कत आ रही है और यह कोशिश की जा रही है कि टैक्स फाइल करने की समय सीमा को बढ़ाया जाए।
माइनिंग बंद होने के कारण टांगरी नदी का लेवल ऊंचा हुआ – विज
अम्बाला छावनी में टांगरी नदी के दूसरे किनारे पर नया तटबंध बनाने के बारे में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नदी में माइनिंग न होने की वजह से टांगरी नदी का लेवल ऊंचा हो गया है। पहले माइनिंग होती थी मगर करीब 15 वर्षों से माइनिंग बंद है, इस कारण पीछे से आ रही रेत हर साल नदी में जमती जा रही है। हाल ही में उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ टंागरी नदी का मुआयना किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था कि नदी को गहरा किया जाए और नदी के दूसरे ओर भी तटबंध बनाया जाए ताकि नदी के साथ लगती कालोनियां जैसे कि इंडस्ट्री एरिया, रामपुर-सरसेहड़ी, प्रभु प्रेम पुरम एवं अन्य को बचाया जा सके।
गृह मंत्री अनिल विज से रेस्लर द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) ने की मुलाकात
वहीं, आज गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर उनसे रेस्लर द ग्रेट खली ने मुलाकात की। गृह मंत्री अनिल विज ने गर्मजोशी से खली का स्वागत किया और उनसे खेलों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। गौरतलब है कि द ग्रेट खली गृह मंत्री अनिल विज को अपना बड़ा भाई मानते हैं और वह उनकी कार्यशैली के प्रशंसक भी हैं।
सरकार के लिए सभी धर्मों के लोग एक समान है – विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) में सभी के लिए समान नागरिकता संहिता है और सरकार के लिए सभी धर्मों के लोग एक समान है तथा इसके लिए कानून बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विधि आयोग ने लोगों से आपर्तियां मांगी हुई है और आपंतियां आ रही है, उन सभी पर विचार करके ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
कुछ लोगों के विरोध करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ लोग पैदा ही विरोध करने के लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘ये दिन चढेगा-तो विरोध करते हैं, रात होगी-तो भी विरोध करते हैं’’। श्री विज ने कहा कि ‘‘इसमें किसी को क्या ऐतराज है कि सभी को समान नजर से सरकार देखें और ऐसा शुरू से माना भी गया है कि सभी को समान नजर से सरकार को देखना चाहिए’’।नए गठबंधन इंडिया के सांसदों द्वारा संसद में काले कपडे पहनकर पहुंचने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि काले कपडे तो मातम में ही पहने जाते हैं, अब इस नए गठबंधन का कोई न कोई स्वर्ग सिधार गया होगा, इसलिए काले कपडे पहने हैं।