शिविर में 62 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का होता संचार : गुरप्रीत सिंह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सर्व समाज कल्याण सेवा समिति व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के नॉन टीचिंग क्लब में 377वां रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 62 रक्तदाताओें ने रक्तदान किया। शिविर में महिला रक्तदाताओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर का आयोजन समिति के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य तकनीकी अधिकारी कर्मवीर सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। शिविर में न्यू ईरा एजुकेशन सोसायटी ने भी सहयोग किया। शिविर में एसबीआई बैंक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ब्रांच के मैनेजर गुरप्रीत सिंह बतौर मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि के तौर पर केडीबी सदस्य व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रिंटिंग एवं पब्लिकेशन विभाग के मैनेजर डा. एमके मौदगिल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
अध्यक्षता सेवानिवृत्त चीफ टेक्नीकल आॅफिसर नरेश सैनी ने की। मुख्यातिथि गुरप्रीत सिंह ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे तीन माह के अंतराल पर अवश्य रक्तदान करे। रक्तदान से शरीर में कमजोरी नहीं आती है बल्कि नई ऊर्जा का संचार होता है। इससे पहले मुख्यातिथि का शिविर में पधारने पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी, संरक्षक नरेश सैनी, मीडिया प्रभारी तरुण वधवा, जिलाध्यक्ष पुनीत सेतिया, आर्यन, हरमीत कौर व जिला उपाध्यक्ष टोनी रोहिल्ला ने स्वागत किया।
शिविर में एचडीएफसी बैंक की ओर से महिपाल सैनी व दीपक गर्ग विशेष तौर पर मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि डा. एमके मौदगिल ने कहा कि रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।
सेवानिवृत्त सीटीओ नरेश सैनी ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। शिविर में पार्थ ब्लड सेंटर से डा. श्वेता सैनी के नेतृत्व में तकनीकी अधिकारी संजीव वर्मा व उनकी टीम ने रक्त एकत्रित किया। मुख्यातिथि ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।