न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता मण्डपम आश्रम सेक्टर 8 कुरुक्षेत्र में 45 दिन के संपूर्ण गीता प्रवचन अमृत वर्षा का आयोजन किया जा रहा है । यह प्रवचन यात्रा अपने पांचवें दिन में प्रवेश कर चुकी है। यह प्रवचन अमृत वर्षा का आयोजन 25 जुलाई से आरंभ हो चुका है जो के 7 सितंबर तक जन्माष्टमी उत्सव को मनाते हुए संपूर्ण होगा। सुबह प्रवचन सत्र में बोलते हुए पीठाधीश परम पूज्य महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी शाश्वतानंद गिरि जी महाराज ने प्रवचन में बताया कि मनुष्य जीवन में चेतना की मूलभूत भूमिका रहती है। मनुष्य सुबह उठते ही अनुभव करना शुरू कर देता है। वह अनुभव उसको चेतना से ही मिलता है। वह अपनी जीभ से खाने का अनुभव करता है, आंखों से देखने का अनुभव करता है, नाक से सूंघने का अनुभव करता है, अपनी सभी इंद्रियों से अनुभव करना शुरू कर देता है और यह सब तभी संभव हो पाता है जब वह मनुष्य किसी चेतना से यह सब कार्य करता है। आश्रम कार्यसमिति के मुख्य आयोजक श्री पुनीत कुमार जी ने बताया के पंडाल में लगभग 1000 से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था का उचित प्रबंध है। पुनीत कुमार जी ने यह भी बताया कि श्रद्धालुओं के खाने पीने की व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है। आश्रम कार्यसमिति के मुख्य कार्यकर्ता श्री संत कुमार जी ने बताया कि प्रतिदिन प्रांत 8:00 से 9:00 तक शिव सूत्र प्रवचन एवं ध्यान साधना का आयोजन रहेगा एवं साए 4:00 से 7:00 बजे तक श्रीमद भगवत गीता प्रवचन की अमृत वर्षा होगी। इस आयोजन के सोशल मीडिया प्रभारी कंवरदीप शर्मा ने बताया कि इस 45 दिन के कार्यक्रम का शाश्वतनंद यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। ताकि श्रद्धालु अपने कामकाज व घरों में रहकर भी इस गीता प्रवचन अमृत वर्षा का पूर्ण आनंद ले सकते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के कार्यकर्ता प्रेम नारायण ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर व आसपास के गांव के श्रद्धालु रोजाना इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।