Table of Contents
पुर्तगाल में रह रहा अनिल कालड़ा मूल रुप से पिहोवा की पूजा कालोनी का है वासी
17 जुलाई को कार में हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फैंक दिया था अनिल कालड़ा ने
26 जुलाई 2023 को हत्या आरोपी अनिल कालडा को किया था गिरफ्तार, 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
बहन के गर्भधारण को लेकर अनिल कालड़ा के साथ झगड़ा किया झगड़ा,लेकिन उसके बाद लड़की को कार में ही गला घोंटकर मार डाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कि टीम द्वारा मृतक लड़की की शव की तलाश की जा रही है । थाना शहर पिहोवा प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ यमुनानगर में गोताखोरो की मदद से लड़की के शव को तलाशने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं । शुक्रवार को थाना शहर पिहोवा प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने एसडीआरएफ टीम, गोताखोर प्रगट सिंह, यमुनानगर के गोताखोर राजीव के साथ मिलकर यमुनानगर-सहारनपुर मार्ग पर गांव ओरंगाबाद के पास पश्चिमी यमुना नहर में मृतक लड़की के शव की तलाश की । अभी तक मृतक लड़की का शव नहीं मिला है ।
गौरतलब है कि दिनांक 26 जुलाई 2023 को मामले में गहनता से जांच करते हुए थाना शहर पिहोवा प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह की टीम ने गुमशुदा लङकी की हत्या के आरोपी अनिल कालड़ा पुत्र अशोक कुमार वासी पूजा कालोनी पिहोवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था ।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया था कि पीड़ित परिवार पहले उनके मकान में किराये पर रहता था । जहां पर उसके बड़ी लड़की के साथ अवैध संबंध बन गए थे जिस कारण वह गर्भवती हो गई थी । वह विदेश पुर्तगाल में रहता है जो दिनांक 15 जुलाई 2023 को वापस पिहोवा आ गया था । दिनांक 17 जुलाई 2023 को वह दोनों बहनों को लेकर अमृतसर का बहाना बनाकर कुरुक्षेत्र प्राइवेट अस्पताल में में बड़ी लड़की का गर्भ चेक करवाने ले गया था । उसके बाद वापस पिहोवा आकर बड़ी लड़की को उसके गांव में उतार दिया तथा छोटी लड़की को पिहोवा छोड़ने की कहकर साथ ले आया था । रास्ते में छोटी लड़की ने उसकी बहन के गर्भधारण को लेकर उसके साथ झगड़ा किया तो उसने लड़की को कार में ही गला घोंटकर मार दिया ।
हत्या करने के बाद वह लाश को लेकर यमुनानगर से होते हुए यमुनानगर-सहारनपुर रोड पर बनी गहरी पुलिया के पास खाई मे फैक दिया था और लाश के चेहरे वा छाती पर पट्रोल छिड़क कर माचिस से आग लगा दी थी । करीब 2 घंटे के बाद भी जब शव नहीं जली तो शव को अपनी गाडी मे डालकर सहारनपुर से यमुनानगर की तरफ नहर में फेंक दिया था ।