गांवों की छोटी- छोटी गलियों तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पहुंचते देख गांव वालों ने जयघोष के साथ किया का स्वागत
15 अगस्त से पहले ही गली-गली तक भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हुआ अहीरवाल
न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जिला महेंद्रगढ़ के साथ ही शुक्रवार की शाम से जिला रेवाड़ी में चल रहे जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री का गांव -गांव में महिलाओं द्वारा मंगल लोक गीत गाकर भव्य स्वागत किया गया। सही मायने में अहीरवाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यह जनसंवाद कार्यक्रम सावन की झटा लेकर आया। एक और जहां क्षेत्र की महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में मुख्यमंत्री का लोक गीतों के जरिए स्वागत किया तो गलियों में खेल रहे बच्चों में भी मुख्यमंत्री के साथ फ़ोटो करवाने की होड़ नजर आई। जगह जगह मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने स्वागत किया और आजादी अमृत महोत्सव के चलते भारत माता की जय के नारों के साथ अहीरवाल क्षेत्र को गुंजायमान बना दिया। साथ ही जनसं वाद कार्यक्रम के दौरान चौपालों की छतों पर बैठे ग्रामीणों ने तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।वहीं दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव संगवाड़ी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को देखने के लिए यातायात का भी ठहराव देखने को मिला।
राम कहूं या कृष्ण कहूं या कहूं कलक अवतारी…
इससे पहले संगवाड़ी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में गांव के रणबीर ने तो मुख्यमंत्री के लिए राम कहूं या कृष्ण कहूं या कहूं कलक अवतारी,नामक गीत की प्रस्तुति देकर मुख्यमंत्री की सहमति से अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री भी कहने लगे कि जब इस प्रकार से भाव भावना लोगों की जुड़ी है, तो कहने लगे कि ना मैं कृष्ण और न ही मैं भगवान हूं, मेरा नाम इंसान है और गरीब को उसका वास्तविक हक देना मेरा काम है। रणबीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके बेटा और बेटी बिना पर्ची खर्ची के नौकरी लगे हैं। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर वे बेहद खुश हैं।इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव,हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव,एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी दीपक सहारण भी उनके साथ रहे।