न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,30 जुलाई। हरियाणा सरकार द्वारा कला एवं संस्कृति के विस्तार में किये जा रहे प्रयासों के अंर्तगत हरियाणा कला परिषद के निदेशक के पद पर संजय भसीन को नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा कला परिषद् निरंतर सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रदेश में कला को बढ़ावा देनेे में अग्रसर रही है। कला परिषद के कार्यों केा देखते हुए सरकार द्वारा चण्डीगढ़ में स्थित परिषद के मुख्यालय को कुरुक्षेत्र में स्थानांतरित किया गया तथा मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर का विलय हरियाणा कला परिषद में किया गया। जिसके चलते संजय भसीन को प्रदेश सरकार द्वारा निदेशक का दायित्व सौंपा गया है, वहीं मण्डल स्तर पर कार्य रहे क्षेत्रीय निदेशकों के पदो को भी अतिरिक्त निदेशक के रुप में परिवर्तित किया गया है। संजय भसीन के निदेशक पद पर कार्यभार सम्भालने उपरांत अम्बाला मण्डल के अतिरिक्त निदेशक नागेंद्र शर्मा, रोहतक मण्डल के अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फौगाट तथा गुरुग्राम मण्डल के अतिरिक्त निदेशक महेश जोशी ने बधाई दी। वहीं कला परिषद के कर्मचारियों ने भी खुशी जताई। प्रदेश में कला के संर्वधन एवं सरंक्षण हेतु कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा नियमावली तैयार की गई है, जिसकी कमेटी का सदस्य उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के निदेशक के साथ-साथ संजय भसीन को भी बनाया गया है। इस मौके पर संजय भसीन ने कहा कि कला के विस्तार के लिए वे अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए प्रदेश में संस्कृति की बयार लाने में सहयोग देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य कलाकारों के हित के लिए कार्य करना होगा। हरियाणा कला परिषद् कलाकारों के हित के लिए सदैव तत्पर रहेगी। कोरोना महामारी के दौरान कलाकारों के हित के लिए हरियाणा कला परिषद द्वारा गत सोमवार को रोहतक से डिजीटल सांस्कृति मंच कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। जिसके पश्चात कला परिषद के प्रत्येक मण्डल में डिजीटल मंच कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा तथा कलाकारों को सहयोग प्रदान किया जाएगा।
संजय भसीन ने संभाला हरियाणा कला परिषद के निदेशक का दायित्व
27
previous post