एफसीआई के रिटायर अधिकारी की पत्नी का गला रेत कर की गई थी हत्या
घर में लूट के इरादे से घुसे थे तीनों,रिटायर गेस्ट टीचर की हत्या कर ले गए थे जेवर, 72 में घंटे में गिरफ्तारी
26 जुलाई 2023 को सेक्टर 7 में हुई थी, रिटायर महिला शिक्षक निर्मला देवी की हत्या
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। एफसीआई के जिस रिटायर अधिकारी की पत्नी की हत्या पिछले दिनों गला रेत कर की गई थी,उसे लूट के इरादे से घर में आए यूपी और बिहार प्रांत के मूल निवासी तीन लोगों ने मौत के घाट उतारा था। यह खुलासा कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि इनमें से एक आरोपी मोहित मृतका के घर में रंग रोगन कर चुका है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी मोहित कुमार पुत्र राम लखन मूल रुप से जाट पूर्वा जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से कुरुक्षेत्र के वशिष्ठ नगर में रह रहा था।वहीं उसके अन्य दो साथियों में संजीत कुमार उर्फ सोनू पुत्र राम प्रसाद वासी जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश का रहने वाला है,जोकि पिछले कुछ समय से घटनास्थल के निकट स्थित कुरुक्षेत्र के रतगल गांव में रह रहा था और तीसरा साथी अभिषेक उर्फ गांधी पुत्र सरवन प्रशाद वासी फुलवारिया जिला समस्तीपुर बिहार का है और वह कुरुक्षेत्र के सेक्टर 3 कुरुक्षेत्र में रह रहा था।
उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई 2023 को एफसीआई के रिटायर अधिकारी सेक्टर-7 वासी देवराज की धर्मपत्नी निर्मला देवी की दिन दिहाड़े घर में हत्या कर दी गई थी। मृतका दो साल पहले ही हरियाणा के गेस्ट टीचर के पद से सेवानिवृत्त हुई थी। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि दिनांक 26 जुलाई 2023 को पुलिस को दिए अपने बयान में विनोद कुमार पुत्र रामेश्वर दास वासी गोहाना जिला सोनीपत हाल वासी वशिष्ठ कालोनी कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र मे सेवारत है । उसकी बहन निर्मला देवी की शादी करीब 38 साल पहले देवराज पुत्र चंद्रहंस वासी सालवान जिला करनाल से हुई थी उसका जीजा एफसीआई विभाग से मैनेजर के पद से रिटायर है । उसकी बहन के पास एक लड़का और एक लडकी 2 बच्चे थे, जिनमें से लड़की शादीशुदा है और लड़का 2017 मे सुसाइड कर चुका है । उसकी बहन वा जीजा करीब 20 साल से मकान नंबर 1242 सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र मे अकेले रहते थे । दिनांक 26 जुलाई 2023 को वह यूनिवर्सिटी मे अपनी ड्युटी पर था समय करीब 03.20 बजे जो उसके जीजा ने मोबाल पर उसे बताया कि निर्मला देवी का मर्डर हो गया है । वह अपनी बहन के मकान सैक्टर 7 कुरुक्षेत्र आया और देखा कि कमरा में बैड पर निर्मला देवी की लाश पड़ी थी नाक, मुंह, कंधे और बाजू पर तेजधार हथियार के घाव थे । बैड पर चादर पर बहुत खून बिखरा पड़ा था और उसकी बहन की लाश भी खून से लथपथ थी ।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शिकायतकर्ता के इस बयान पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सेक्टर 7 चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक रमनदीप को सौंपी गई । पुलिस द्वारा मौका एफएसएल पर टीम बुलाकर जांच शुरू की गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी शुभम सिंह के देखरख में टीम का गठन कर जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई । 29 जुलाई 2023 को मामले में गहनता से जांच करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार की टीम ने महिला की हत्या के आरोपी मोहित कुमार पुत्र राम लखन वासी जाट पूर्वा जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश हाल वासी वशिष्ठ कॉलोनी थानेसर, संजीत कुमार उर्फ़ सोनू पुत्र राम प्रशाद वासी हैदराबाद जिला उनाव उत्तर प्रदेश हाल वासी रतगल व अभिषेक उर्फ़ गाँधी पुत्र सरवन प्रशाद वासी फुलवारिया जिला समस्तीपुर बिहार हाल वासी सेक्टर 3 कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अभिषेक उर्फ़ गांधी से एक देसी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस, आरोपी संजीत उर्फ़ संजू से एक देसी कट्टा व 2 जिन्दा रौंद तथा मोटरसाइकिल बरामद की गई है । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
चोरी के इरादे से घुसे थे आरोपी
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि अभी तक कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चोरी करने की नीयत से घर में घुसे थे । आरोपियों ने घर से कुछ जेवर व कैश भी चोरी किया था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक आरोपी मोहित ने पहले इस घर में पेंट का काम किया था । आरोपियों से अभी पूछताछ की जाएगी ।
कैमरे हम सबकी सुरक्षा के लिए जरुरी
प्रेस वार्ता में सवाल का जवाब देते हुए अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने कहा कि घरों में सीसीटीवी कैमरों से जहां अपराध होने से बचता है, वहीं अपराध होने पर अपराधियों को पकड़ने में भी मदद मिलती है । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने घर, ऑफिस, दुकान या अन्य संस्थानों पर सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाएं ।