न्यूज डेक्स हिमाचल
शिमला। हिमाचल की मुश्किल की अभी खत्म नहीं हुई है,क्योंकि मौसम अलर्ट मिला है कि छह दिन बारिश रहेगी। पिछले दिनों में लगातार कई जगह हुई बादल फटने की घटनाओं और भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश संकट झेल रहा है। इसका बड़ा असर तराई के क्षेत्रों में पर भी पड़ा है। हिमाचल में कई इलाकों में सड़कें धंसने और बिजली सेवा इत्यादि ठप होने से संपर्क टूटा हुआ है। शिमला और किनौर का संपर्क अभी तक कटा हुआ है। वहीं पिछले दिनों की आपदा के कारण कसौल और इसकी होटल इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित है,जबकि मणीकर्ण में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। इधर कुल्लू में पांच अगस्त तक स्कूल बंद हैं। लाहौल के रोपसंग नाले में बाढ़ आने के बाद से मनाली लेह हाईवे पर ट्रैफिक ठप रहा। ताजा अलर्ट के बाद हिमाचल प्रदेश वासियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींची हुई है।