नि:शुल्क ऑनलाईन अपडेशन की अवधि बढ़ाकर हुई 14 सितंबर, इसके बाद लगेगी फीस-विनोद शर्मा, जिला प्रबंधक सी.एस.सी.
करीब एक हजार सरकारी स्कीमों का आधार से उठा सकते हैं लाभ
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। यदि आपके आधार को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं, तो उसे अपडेट करवा लें, अन्यथा आपका आधार सस्पेंड हो जाएगा। इसके लिए कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। यह एक आसान प्रक्रिया है। स्वयं अपडेट करने पर आगामी 14 सितंबर तक इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लगेगा। यदि कोई व्यक्ति सीएससी केन्द्र पर जाकर आधार अपडेट करवाना चाहे, तो 50 रुपये के शुल्क में भी अपडेट करवा सकते हैं। सी.एस.सी. के जिला प्रबंधक विनोद शर्मा ने लोगों का आह्वान करते कहा है कि जिन व्यक्तियों के आधार कार्ड को बने हुए 10 वर्ष से ज्यादा हो गए हैं, वह अपने आधार अपडेट करवा लें, यह जरूरी है और यह कई मामलो में काम आता है। जिला में इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया है।
दो तरह के दस्तावेज करें अपलोड
जिला प्रबंधक ने बताया कि आधार अपडेशन में प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी जैसे वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस और मैट्रिक की मार्कशीट जैसे दस्तावेजों में से किसी एक को अपलोड कर सकते हैं। जबकि प्रूफ ऑफ एड्रेस में पासपोर्ट, वोटर कार्ड, डोमिसाईल व जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों में से किसी एक अपलोड करना होगा।
यह हैं अपडेट आधार के फायदे
उन्होंने बताया कि इसके बहुत से फायदे हैं। नागरिक या आधार कार्ड धारक इसका कई तरह से फायदा उठा सकते हैं। वन नेशन-वन राशन के तहत देश में कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकते हैं। सिम कार्ड प्राप्त करना व बैंक खाते खोलना आसान है। करीब एक हजार सरकारी योजनाओ/स्कीमो का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप एक कर दाता हैं, तो आप आधार से अपनी आई.टी. रिटर्न को आसानी से ई-सत्यापित कर सकते हैं। आधार की सहायता से बैंक द्वारा ऋण आवेदन पर तेजी से कार्रवाई की जा सकती है।