न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़/ नूंह। श्रावण मास के सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान हुए बवाल के दौरान दर्जनों गाड़ियों में आग लगा दी गई। यहां तक की शिव भक्तों और पुलिस पर भी पथराव हुआ। इस घटनाक्रम के दौरान अनेक लोगों के घायल होने का समाचार,जबकि एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत की भी सूचना आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं की गई है। क्षेत्र के विधायक संजय कुमार चंडीगढ़ में है और जिला के पुलिस कप्तान अवकाश पर हैं। पुलिस के अलावा नूंह जिला प्रशासन के आला अधिकारी स्थिति को नियंत्रण करने के लिए जद्दोंजहद कर रहे हैं।
तिरंगा पार्क के निकट हुआ आमना सामना,तकरार के दौरान चले पत्थर और फिर हुआ बवाल
बताया गया है कि यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की ओर जा रही थी। इस बीच जैसे ही यह यात्रा तिरंगा पार्क पहुंची, वहां एक समूह के लोगों का पहले से ही जमावड़ा लगा हुआ था। देखते ही देखते यहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। बताया गया है कि इनमें कुछ कहासुनी भी हुई और इस तकरार के बीच पथराव शुरू हो गया। जिला पुलिस ने स्थिति नियंत्रण से होती देख बाहरी जिलों की पुलिस की डिमांड भेजी और मौके पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भेजा गया। फिलहाल यहां रेवाड़ी, पलवल और आसपास जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स नूंह पहुंच चुकी है।
मोनू मानेसर का आज यात्रा में शामिल होने संबंधित विडियो एक दिन पहले हुआ था वायरल
बताया गया है कि यात्रा से एक दिन पहले ही गौ रक्षक मोनू मानेसर ने इस यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने का वीडियो जारी किया था। इसी के साथ राजस्थान के भरतपुर जिला की पुलिस टीम मोनू को पकड़ने यहां नूंह पहुंच गई। भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावाह ने इसकी पुष्टि भी की है। हालांकि बवाल के दौरान और उससे पहले मोनू मानेसर इस यात्रा में शामिल नहीं हुआ था था।हरियाणा में बजरंग दल के प्रांत गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर पर राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले दो युवकों नासिर और जुनैद की हत्या के आरोप है। इन दोनों को भिवानी में उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जला दिया गया था। मोनू इस केस में राजस्थान पुलिस को वांटेड है।
दो अगस्त रात 12 बजे तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
इधर हरियाणा सरकार ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए आज शाम 4 बजे से लेकर 2 अगस्त रात 12 तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में हरियाणा के गृह सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में कहा गया गई कि हरियाणा सीआईडी के एडीजीपी के साथ-साथ नूंह के उपायुक्त ने जानकारी दी है कि नूंह में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव पैदा किया गया है। इसी को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आगे कहा है कि भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 के आधार पर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम (2) के तहत हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है , ताकि असामाजिक तत्व भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों को फैलाकर इंटरनेट सेवाओं का दुरूपयोग न कर सकें। व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। गृह सचिव के अनुसार नूंह जिला में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/5जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं (केवल थोक एसआरवीएमएस और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। केवल वॉयस कॉल चालू रहेंगी।
विहिप संपर्क प्रमुख बोले शांतिप्रिय प्रांत का माहौल खराब करने का किया है प्रयास ,स्थिति चिंताजनक
विश्व हिंदू परिषद विशेष संपर्क प्रमुख हरियाणा मदन मोहन छाबड़ा के मुताबिक मूंह जिला में हुई घटना के बाद जिस तरह की तस्वीरें,वीडियो और आडियो आ रहे हैं,वह बेहद डरावने हैं। यहां असामाजिक तत्वों ने प्रदेश का माहौल और सौहार्द का वातावरण खराब करने का काम किया है। सरकार को इस तरह के तत्वों की तलाश करके उन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन तत्वों ने हिंदुओं की भावनाओं से ना केवल खिलवाड़ किया है,बल्कि उन्हें दहशत में डालकर पवित्र हिंदु धर्मस्थल पर जाने से रोकने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद लग रहा है कि मेवात एरिया में हिंदू अपने ईष्ट देवी देवी देवताओं की पूजा भी नहीं कर सकते और यह भारत के शांतिप्रिय राज्य में हो रहा है,जो कि काफी चिंताजनक है।