न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । आज जन संघर्ष मंच हरियाणा के साथीगण, थानेसर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी महिलाओं व नागरिकों ने मणिपुर के जनसंहार, नग्न परेड सामूहिक बलात्कार हत्या संबंधी बीभत्स घटनाओं के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया। यह आक्रोश प्रदर्शन सैणी समाज भवन कुरुक्षेत्र से शुरू होकर गुरू रविदास मंदिर, डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक, बस अड्डा थानेसर, मोहन नगर चौक से होते हुए मिनी सचिवालय कुरुक्षेत्र पहुंचा और धरने में बदल गया। समस्त नागरिक समाज व जन संघर्ष मंच हरियाणा की ओर से सीटीएम कुरुक्षेत्र के माध्यम से राष्ट्रपति जी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि मणिपुर में दंगाई भीड द्वारा महिलाओं पर सामूहिक बलात्कार नग्न परेड व हत्या करने वाले सभी दरिंदों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाए और कठोर से कठोर दंड दिलवाया जाए, दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाए, महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी की जाए शरणार्थी कैंपों में रह रही महिलाओं बच्चों लोगों का पुनर्वास किया जाए, पीड़ित महिलाओं को 1-1 करोड़ रुपए व हिंसा में मारे गए पुरुषों के परिवार को 50-50 लाख रूपये मुआवजा दिया जाए । आक्रोश प्रदर्शन में उपस्थित सभी ने यह संकल्प लिया कि जब तक मणिपुर में हो रही दरिंदगी को नहीं रोका जाता और सभी बलात्कारियों दंगाइयों को नहीं पकड़ा जाता और सजा नहीं दी जाती तब तक हम सब नागरिक सड़कों पर आकर लगातार केंद्र व मणिपुर की राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे चैन से नहीं बैठेंगे।
जन संघर्ष मंच हरियाणा द्वारा रोष प्रदर्शन
68