न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। महाराष्ट्र के ठाणे में समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार देर रात शाहपुर के पास सरलांबे में हाईवे पर पुल निर्माण करते समय एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने की घोषणा की है।यह घटना रात के समय करीब पौने दो बजे हुई। यहां गर्डर मशीन 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने पर यह दर्दनाक भीषण हादसा हुआ। अभी भी कुछ मजदूरों के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडर सारंग कुर्वे के अनुसार कि रेस्क्यू सुबह साढ़े पांच बजे से चल रहा है। मंगलवार सुबह 8 बजे क्रेन आने के बाद ही रेस्क्यू आपरेशन में तेजी आई है।
वहीं प्रधानमंत्री ने पीएमएनआरएफ से रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की। प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को 2 लाख रुपये घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में लिखा है कि महाराष्ट्र के शाहपुर में दुखद दुर्घटना से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो घायल हैं। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल पर काम कर रहे हैं और प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। रुपये की अनुग्रह राशि. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।