फरीदाबाद,पलवल,गुरुग्राम में धारा-144 लागू,कई संवेदनशील जगहों पर स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद
न्यूज डेक्स संवाददाता
नूंह। नूंह के एसपी का कार्यभार देख रहे भिवानी एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने हालातों की जानकारी देते हुए कहा कि जिला में हालात सामान्य हो रहे हैं। स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन गंभीर है।फिलहाल नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है,जोकि अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात नूंह में तैनात रहेंगी,जबकि 2 अगस्त तक इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि नूंह हिंसा के बाद फरीदाबाद,गुरुग्राम में पुलिस प्रशासन अलर्ट और कई जगहों पर शिक्षण संस्थान बंद किए गए है। पलवल में भी धारा 144 लागू कर सभी स्कूलों, प्राइवेट संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है। रेवाड़ी में भी धारा 144 लागू की गई है। सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से लगातार कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।
वहीं नूंह में हिंसा को लेकर सरकार एक्शन मोड पर दिख रही है। बताया गया है कि केंद्र ने हरियाणा भेजें अर्ध सैनिक बल केंद्र में 20 कंपनियां हरियाणा भेजी हैं,इनमें सीआरपीएफ की 4,आरएएफ की 12 कंपनियां, आटीबीपी और बीएसएफ की 2-2 कंपनियां हरियाणा पहुंची हैं। अभी तक नूंह हिंसा के दौरान 2 होमगार्ड जवानों की मौत की अधिकारिक पुष्टि हुई है।इसी के साथ सोहना में पीस कमेटी की बैठक रखी गई है।