राजनीति से प्रेरित है केंद्र सरकार का फैसला : बीबी रविन्द्र कौर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 21 नवंबर। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने पार्टी के पंजाब से पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को मिली जेड श्रेणी सुरक्षा वापस लेने हेतु किए जा रहे प्रयासों की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने बताया कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोडऩे के करीब 2 महीने बाद केंद्र सरकार ने पार्टी के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड श्रेणी सुरक्षा वापस लेने के प्रयास शुरू कर दिए है। केंद्र की तरफ से भेजे गए पत्र के बाद पंजाब सरकार ने अब मजीठिया की सुरक्षा की समीक्षा करने का फैसला लिया है, ताकि यह तय किया जा सके कि उन्हें किस प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।
अजराना ने कहा कि यह स्पष्ट है कि मजीठिया राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हुए हैं, लेकिन अकाली दल इस तरह के हथकंडों से पीछे नहीं हटेगा और केंद्रीय कानूनों के विरोध में किसानों और पंजाबियों के साथ खड़ा रहेगा। यदि कोई भी अन्य मुद्दा है, जो संघीय ढांचा को कमजोर करेगा या पंजाब विरोधी होगा, अकाली दल उसका भी विरोध करेगा।
शिरोमणि अकाली दल हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष बीबी रविन्द्र कौर ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए एसएडी पूर्व मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा कवर को वापस लेने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के मनमाने, तानाशाही और राजनीति से प्रेरित फैसले की निंदा की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मजीठिया की सुरक्षा को वापस इसलिए लिया गया, क्योंकि उनकी पार्टी ने केंद्र के कृषि कानून का विरोध किया है। उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले को राजनीतिक रंजिश की कार्रवाई करार दिया है। गौरतलब है कि बिक्रम सिंह मजीठिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की भटिंडा सांसद हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं।