दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देने कुरुक्षेत्र पहुंचे अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में युवाओं में जोश भरने का कार्य किया। उल्लेखनीय है कि अशोक बुवानीवाला समाज व संगठन को मजबूत करने का सदैव प्रयास करते रहते हैं। अब इसी कड़ी में अग्रवाल वैश्य समाज ने युवाओं व विद्यार्थियों को भी समाज से जोड़ने व जिम्मेदारी देने के लिए प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। वैश्य समाज द्वारा 10 व 11 अगस्त को खाटू श्याम के सेठ सांवरा सेवा संघ समिति के प्रांगण में युवाओं के लिए दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला व प्रदेश प्रवक्ता सुमित हिन्दुस्तानी ने कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में संयुक्त रूप से बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लगभग 400 से अधिक अग्र युवओं व छात्रों ने पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम को लेकर युवाओं एवं छात्रों में अत्यंत उत्साह है।
कार्यक्रम के दौरान अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वैश्य समाज द्वारा सरकार को ज्यादा टैक्स देने के बावजूद समाज राजनीति में पिछड़ा हुआ है। ऐसी परिस्थिति में समाज के युवाओं की राजनीतिक सोच बनाकर राजनीति में बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हें टीम रणनीति बनाने तथा चुनाव प्रबंधन व समन्वय के लिए राजनीतिक व व्यवसाय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवाओं को सफल व्यवसायी व उद्यमी बनाने के गुर भी सिखाए जाएंगे। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।
अशोक बुवानीवाला ने बताया कि उपरोक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उपरांत सायंकाल में प्रशिक्षण स्थान पर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। बैठक में सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न लोकसभा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में वैश्य समाज की भागीदारी बढ़ाने व संगठन की आगामी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों पर व्यापक मंथन किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग, प्रदेश संगठन सचिव मुनीष मित्तल, विनय गुप्ता, जंग बहादुर सिंगला, कपिल मित्तल, विजय गर्ग, योगेश गर्ग, अजय गुप्ता, विपिन गर्ग, संजीव गर्ग, अजय गुप्ता, बी.बी. जिन्दल एवं अन्य पदाधिकारियों सहित कुरुक्षेत्र के अनेकों युवा व छात्र इस शामिल हुए।