रोष मार्च को विशुद्ध रुप से गैर सियासी बनाने के लिए समस्त हिंदू समाज के लोगों और धर्मगुरुओं की रहेगी भागीदारी
धर्मगुरूओं के नेतृत्व में समस्त हिंदू समाज धर्मनगरी के मोहन नगर से उपायुक्त कार्यालय तक शामिल होगा रोष मार्च में
व्यक्तिगत रुप से और सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर साधा जा रहा है समस्त हिंदू समाज के लोगों से संपर्क
धर्मनगरी में मोहन नगर अग्रसेन चौक से निकाला जाएगा रोष मार्च,उपायुक्त कार्यालय पहुंचेगा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई घटना के बाद धर्मनगरी में भी आक्रोश बढ़ रहा है। हालांकि प्रदेश के दिग्गज नेता शांति और भाई चारे की अपील कर रहे हैं। मंगलवार को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कई जगहों पर हिंदू समाज के लोगों द्वारा बैठकें आयोजित की गई। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि मेवात नूंह क्षेत्र में 84 कोसी ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंदू तीर्थ यात्रिओं को जिन हालात का सामना करना पड़ा और उनमें दहशत बैठाने के इरादे से जिस तरह की बर्बरता हुई,वह असहनीय है। हिंदू समाज इस घटनाक्रम से काफी आहत है। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा लाठी डंडे लेकर जिस तरह से वाहनों की तोड़फोड़,उन पर पथराव, गोलीबारी, आगजनी की गई,उस भयानक घटनाक्रम से श्रद्धालुओं में शामिल माता, बहनों और बच्चों को बेहद विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा था। आज कुरुक्षेत्र में कई जगह हुई इन बैठकों में ज्यादातर हिंदू समाज के आम वर्ग से ताल्लुक रखने वाले लोग शामिल हुए।
बैठक निर्णय लिया गया है कि वे धर्मनगरी वासी हिंदू समाज और सनातन धर्म में आस्था रखने लोग 2 अगस्त को कुरुक्षेत्र के मोहन नगर अग्रसेन चौक पर एकत्रित होंगे और नूंह में हुई घटना के विरोध में रोष मार्च निकालेंगे। बुधवार दुपहर 3 तीन बजे यह रोष मार्च अग्रसेन चौक कुरुक्षेत्र से जिला लघु सचिवालय में उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचेगा। इस रोष मार्च को किसी संगठन के बैनर तले नहीं,बल्कि आमजन के सहयोग से निकाला जा रहा है। यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के किसी भी आयाम की भागीदार इस रोष मार्च नजर नहीं आएगी।स्थानीय हिंदू समाज के लोग इस रोष मार्च के माध्यम से यह संदेश देने के मूड में हैं कि इस नूंह जिला में हुए इस घटनाक्रम से किसी विशेष संगठन ही नहीं,बल्कि आम हिंदू भी विचलित है और इसके विरोध में आवाज बुलंद करेगा।
बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि समस्त हिंदू समाज द्वारा आयोजित यह रोष मार्च शांतिपूर्ण होगा।बताया गया है कि रोष मार्च में शामिल होने वाले समस्त हिंदू समाज के आम लोगों का नेतृत्व स्थानीय धर्मगुरु करेंगे। इन्ही के नेतृत्व में रोष मार्च निकाला जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। रोष मार्च में समस्त हिंदू समाज के लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत और सोशल मीडिया से संदेश भेज कर भी आमंत्रित किया जा रहा है।ह