पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा समर्थक पांच नेताओं को मिली जिम्मेदारी
जीतेंद्र जीतू/न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। एआईसीसी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोकसभा स्तर पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा समर्थक पांच नेताओं को मिली जिम्मेदारी। अजमेर में विधायक अमित चावड़ा, अलवर में हिम्मत सिंह पटेल, बांसवाड़ा में विधायक अनंत पटेल, बाड़मेर में बलदेव ठाकुर, भरतपुर में विधायक गीता भुक्कल, बीकानेर में विधायक शैलेश परमार, भीलवाड़ा में विधायक नीरज शर्मा, चित्तौड़गढ़ में प्रताप भाई डूधत, चूरू में राजपाल खरोला, दौसा में किशन पटेल, श्री गंगानगर में नौशाद सोलंकी एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जयपुर में विधायक मोना तिवारी, जयपुर ग्रामीण में विधायक राव दान सिंह, जालौर में रघु देसाई, झालावाड़-बारां में गेनीबेन थुम्मर, झुंझुनूं में विधायक अमृत जी ठाकुर, जोधपुर में विधायक सीजे चावड़ा, करौली-धौलपुर में विधायक शकुंतला खाटक, कोटा में विधायक इंद्र विजय गोहिल, नागौर में विधायक अमित सिहाग, पाली में अम्बरीश डेर, राजसमंद में प्रभु ठोकिया, सीकर में अमित मलिक, टोंक-सवाई माधोपुर में मिर्जा जावेद अली और उदयपुर में विधायक कांति कराड़ी ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।