न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 21 नवंबर। छठ पर्व सेवा समिति हरियाणा द्वारा आयोजित छठ महोत्सव 2020 शनिवार अलसुबह समपन्न हुआ। प्रदेशाध्यक्ष संतोष पासवान ने बताया कि इस अवसर पर समिति द्वारा कोविड-19 को देखते हुए सिमित संख्या में श्रद्वालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। छठ महापर्व के चौथे दिन सूये भगवान को अर्ध्य देकर छठ व्रत समपन्न हुआ। समिति द्वारा व्रत समपन्न होने पर श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कागेंस नेता अशोक अरोड़ा छठ आरती में भाग लिया। पासवान ने बताया कि अगले वर्ष छठ पूजा पहले आयोजनो की तरह भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केडीबी प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मुख्यअतिथि को स्मृति चिह्न, दोशाला एवं श्रीफल भेंट किया। इस मौके पर डा. अर्जुन पासवान, जीताराम पाल, सुदेश पाल, रविंद्र कुमार, अजय पासवान, डा. अरूण पासवान, राकेश कुमार पासी, लाल बहादुर मैहतो, राजेंद्र मैहत्तो, राजकुमार पाल, रामविलास पासवान, प्रकाश यादव, हीरालाल पासवान, मनीराम, गेंदा राम, सरोज सिंह, कमल पासवान, शंकर पासवान, विनोद, राजेंद्र गुप्ता, अनिल ठेकेदार के अलावा कैथल, ढांड, तरावडी, अंबाला, हिसार, बराडा, निगदू, कोहण्ड, लाडवा,पूंडरी, पिपली और शाहाबाद की शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।