न्यूज डेक्स संवाददाता
नूंह। नूंह की भूमि में सोमवार से अशांति छाई हुई है और बुधवार देर रात को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने तावडू क्षेत्र की दो मस्जिदों पर मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) फेंके कर दहशत फैलाने का काम किया है। इसकी पुष्टि बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस ने की है। पुलिस के मुताबिक यह घटनाएं बुधवार रात करीब पौने 12 बजे हुई थी। हालांकि इन घटनाओं में किसी भी व्यक्ति को जान की हानि नहीं हुई है। इधर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की और कंपनियां डिमांड भेजी है।यहां विजय चौक के निकट और पुलिस थाना के समीप इन दोनों मस्जिदों को इन घटनाओं के दौरान थोड़ी क्षति पहुंची है।
पुलिस के अनुसार दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल केंद्र से दो वाहन मस्जिदों की सुरक्षा और बचाव हेतु भेजे गए थे और इसी तत्परता की वजह से आगजनी की इस घटना पर तत्काल काबू पाया जा सका।इधर पलवल जिला के मीनार गेट बाजार पर स्थित चूड़ियों बैंगन शाप में भी आग लगाने की घटना हुई।सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान खड़ा हुआ यह बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई जगहों से छुटपुट हिंसा की सूचनाएं सोमवार से लगातार प्राप्त हो रही है। कुरुक्षेत्र के जिला अस्पताल के आगे नारियल की रेहड़ी लगाने वाले के सामान में भी आग लगाने की सूचना है।
सोमवार को नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद से केंद्र और राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन हालात पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयासरत है। अब तक हुई हिंसा मे गृहरक्षी विभाग के दो जवानों और मस्जिद में कार्यरत एक कर्मचारी और बजरंगदल कार्यकर्ता समेत छह लोगों की मृत्यु हो चुकी है।पुलिस कार्रवाई में धरपकड़ के दौरान अभी तक 116 लोग काबू किए गए हैं।