6 माह के भीतर होगा लाडवा-चौक पुल की समस्या का हल
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। गुरुवार को मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2019 में हल्के की जनता ने 2 घंटे में लाडवा-चौंक पुल के नीचे का पानी निकालने वाले जादूगर को चुना था वह पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। बेदी ने कहा कि पिछले लगभग 4 वर्ष तक उन्होंने हल्के के विकास कार्यो में कोई बाधा नहीं पहुंचाई लेकिन फिर भी उन पर बार-बार बाधा पहुंचानें के आरोप लगते रहे। बेदी ने कहा कि मौजूदा विधायक रामकरण काला केवल अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए उनपर अरोप लगाते रहे। उन्होंने कहा कि 4 वर्षो में न तो बराड़ा रोड़ की आईटीआई का अधूरा निर्माण कार्य शुरू हुआ और न ही 100 बैड क अस्पताल शुरू हो सका। बेदी ने कहा कि उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को शाहाबाद में फ्लाईओवर की मुख्य समस्या से अवगत कराया।
बेदी ने कहा कि 4 साल इंतजार करने के बाद शाहाबाद के विकास का बीड़ा एक बार फिर उन्होंने उठा लिया है। लगभग 6 महीने में रत्नगढ़ से मारकंडा नदी तक ऐलिवेटड फ्लाईओवर बनाया जाएगा। जिससे न केवल शाहाबाद हल्के के लोगों की समस्या हल होगी। अपितु अनेक लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेगें। अपने ऊपर कटाक्ष करने वालों पर तंज कंसते हुए बेदी ने कहा कि उन्होंने नगर में बरसाती पानी निकासी के लिए लगभग 7 करोड़ रूपए की लागत से नाला बनवाया था। लेकिन उसे शुरू ही नहीं करवाया गया। उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से कटाक्ष करते है वह तो अपने घर के आगे नाली तक को साफ नहीं रखते है। इस मौके पर मंडल प्रधान मुलखराज गुम्बर, पूर्व नपा प्रधान डा. सुरेंद्र शर्मा, पंचनद स्मारक ट्रस्ट के ब्लॉक प्रधान राजेश चावला, ऐमिनेंट पर्सन राज सतीजा, पार्षद अमित सिंघल, कर्ण प्रताप सिंह, नीटू राणा, अमृत गुप्ता, यशमग, अनूप विक्की आदि मौजूद थे।