जाहर वीर गोगा माड़ी के मेले में श्रद्धा और उल्लास के साथ पहुंचते हैं दूर दूर से श्रद्धालु
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। तीर्थों की संगमस्थली एवं धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में वर्षों से श्रद्धा और उल्लास के साथ श्री जाहर वीर गोगा जी माड़ी का मेला भरता है। इस मेले में दूर दूर से हजारों की संख्या में सर्वधर्म के श्रद्धालु पहुंचते हैं तथा मनौतियां मांगते हैं व चादर चढ़ाते हैं। श्री जाहर वीर गोगा जी माड़ी सेवा समिति कुरुक्षेत्र के प्रधान यशेंद्र शर्मा एवं उप प्रधान सुंदर वालिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र में श्री जाहर वीर गोगा जी माड़ी का मेला सर्व धर्म एवं आपसी प्रेम भाईचारे का प्रतीक है। इस मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को गोगा नवमी का भव्य आयोजन होगा तथा 13 अगस्त को वार्षिक मेले के अवसर पर सुबह 8 बजे हवन यज्ञ के उपरांत 11 बजे चादर चढ़ाने की रस्म होगी। इसी के साथ विशाल भंडारा भी आयोजित होगा।
वार्षिक मेले के लिए प्रवीण गुप्ता, शिव कुमार गर्ग, दीपक, नितिन लाली, नीरज कुमार, राजीव शर्मा, लक्की शर्मा, सुनील कुमार, प्रेम शर्मा, मनोहर लाल मुखी, धर्मवीर, सुरेंद्र शर्मा, अरुण, राजेंद्र वालिया, अश्वनी भारद्वाज, अनिरुद्ध शर्मा व श्याम लाल इत्यादि की ड्यूटियां लगाई गई हैं। प्रधान यशेंद्र शर्मा एवं उप प्रधान सुंदर वालिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश सरकारी हस्पताल के पीछे स्थित पवित्र स्थान जाहरवीर गोगा माढ़ी के प्रति भक्तों और श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र तीर्थों की संगम स्थली है जहां हर दिन कोई न कोई आध्यात्मिक समागम होते हैं। इसी कड़ी में शुरू हुआ जाहरवीर गोगा माड़ी पर सलाना मेला भरता है। मेले में हर वर्ष बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।