शुक्रवार को सिर व पैर कोयले की भट्ठी से करीब तीन किलोमीटर दूर तालाब से पुलिस ने किए बरामद
आरोपियों 6 पुरुष और चार महिलाएं शामिल, पत्नी,मां और पिता समेत 10 को आरोपी बनाते हुए दर्ज किया है मामला
न्यूज डेक्स राजस्थान
भीड़वाड़ा। बुधवार को बकरियां चराने गई 14 वर्षीया बच्ची से गैंगरेप के बाद उसे कोयले की भट्ठी में डालकर मौत के घाट उतारने के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है,जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस संबंध में मीडिया को पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने दी है। पुलिस ने इस प्रकरण में बृहस्पतिवार को आरोपियों की पत्नी, बहन, मां और पिता सहित 10 लोगों को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया था। आरोपियों में कालबेलिया सामुदाय के आरोपियों में कान्हा ,कालू , संजय और पप्पू के नाम मुख्य रुप से शामिल है और इन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया है कि इनमें से दो लोगों ने नाबालिग के साथ रेप किया था और विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सिर में लकड़ी से वार लहूलुहान कर दिया था। इस वार के बाद लड़की बेहोश होकर जमीन पर गिर गई थी,जिसके बाद उसे मरा मान कर उसे खेत में बनी कोयले भट्टी में डाल कर जला दिया। इस प्रकरण में आरोपियों की पत्नियों, बहन, मां और बाप की भी संलिप्तता रही थी,जिसकी वजह से इन्हें भी आरोपी बनाया गया है।
इस कुकृत्य के दौरान दो और साथी आरोपियों के साथ में थे। इन्होंने नाबालिग को भट्टी में डालने के लिए भट्टियों के पास ही झोपड़ी में रहने वाले परिवार के लोगों को बुलाया था। इस पूरे काम में दो आरोपियों सहित परिवार के 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल बताई गई है। भट्टी में हाथों की 7-8 हड्डियों के अलावा चांदी का कड़ा और भट्ठी के समीप से चप्पलें पुलिस बरामद कर चुकी है,जबकि शुक्रवार को नाबालिग का सिर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।जानकारी अनुसार जिला के नरसिंहपुरा कोयला भट्टी से करीब तीन किलोमीटर दूर जाकर नाबालिग का सिर पुलिस ने तालाब से बरामद किया, जबकि इसी के साथ पैर व शरीर के अन्य कुछ हिस्से भी वहां से मिले हैं।