न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग व वीमेन सेल के संयुक्त तत्वावधान में ब्रेस्ट फीडिंग वीक मनाया गया। जिसका विषय स्तनपान को सक्षम बनाना रू कामकाजी माता.पिता के लिए बदलाव लाना रहा । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आभा खेतरपाल ए वीमेन सेल इंचार्ज डॉ मीनाक्षी सैनी ए हिंदी विभागाध्यक्ष विश्वा प्रभा उपस्थित रही। । कार्यक्रम का आयोजन गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष पारुल सिंह की देखरेख में हुआ । कार्यक्रम में करीब 60 छात्राओं ने भाग लिया । छात्राओं ने सम्बंधित विषय पर कोलार्ज व पोस्टर बनाए।
डॉ आभा खेतरपाल ने ब्रेस्टफीडिंग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस समय में मां और बच्चे दोनों का ही खास तौर से ख्याल रखा जाना चाहिए। इसके लिए मां को संतुलित आहार लेना चाहिए और पहले 6 माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही पिलाया जाना चाहिए। डॉ मीनू जैन ने छात्राओं को आने वाले समय में अपने शिशु को भी केवल ब्रेस्ट फीडिंग कराने के लिए शपथ दिलवाई। अंत में डॉ मीनू जैन द्वारा मुख्य अतिथि डॉ आभा खेतरपाल को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शायनी कम्बोज, विजित शर्मा व सुमित श्योराण ने मुख्य भूमिका निभाई ।