रोटरी क्लब की चौथी इंस्टालेशन सेरेमनी में राज्य मंत्री की ओर से तीन लाख अनुदान राशि देने की घोषणा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। रेलवे रोड पर स्थित पर्ल मार्क होटल में रोटरी क्लब पिहोवा की चौथी इंस्टॉलेशन सेरेमनी संपन्न हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने हिस्सा लिया। इस सेरेमनी में नवनियुक्त प्रधान मनोहर लाल शर्मा, सचिव डॉ. जसबीर और कोषाध्यक्ष प्रवीण पुरी ने अपना कार्यभार संभाला। पूर्व प्रधान राजीव थरेजा की तरफ से डॉ. अवनीत सिंह वड़ैच ने नवनियुक्त प्रधान मनोहर लाल शर्मा को रोटरी कॉलर पहनाकर उन्हें 2023-24 के प्रधान पद का दायित्व सौंपा।
राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि विश्व भर के 200 से अधिक देशों में रोटरी क्लब की लगभग 36 हजार से अधिक शाखाएं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। देश से पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने में रोटरी क्लब की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं की मदद के लिए सरकार सदैव तैयार है। उन्होंने रोटरी क्लब को तीन लाख की अनुदान राशि देने की घोषणा भी।
नवनियुक्त प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि जिस तरह से पिछले चार वर्षों से रोटरी क्लब समाज सेवा के सभी कार्यो में अग्रणीय रही हैं। उनकी कोशिश रहेगी कि आगे भी जन सेवा के कार्य इसी तरह चलते रहे। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से जो प्रोजेक्ट लिए जाएंगे। उन पर जल्दी ही उन सब पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
सचिव डॉ. जसबीर ने भविष्य के प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए पौधारोपण, जागरुकता शिविर, शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हस्तियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित और सम्मानित करना, मेडिकल शिविरों के आयोजन के साथ-साथ स्वच्छता अभियान जैसे कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया ने बताया की आज विश्व के हर देश में रोटरी क्लब की स्थापना हो चुकी है। भारत के लगभग हर शहर में रोटरी समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी है। अब मिशन गांव के लोगों की भलाई के कार्य करने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि रोटरी क्लब ओर भी ज्यादा तेजी से समाज सेवा के कार्यों की नई उड़ान भरेगा। इस मौके पर आईएएस सुमेर सिंह गुर्जर, पशुधन एवं डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, पिहोवा नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणी, असिस्टेंट गवर्नर नीरज मित्तल, डॉ. अमित अरोड़ा, डॉ अवनीत वड़ैच, डॉ. दीपिका, विशाल चावला, प्रवीण पुरी, रजवंत सचदेवा, दीपक बवेजा, नवीन गर्ग, रवि जिंदल, संदीप गर्ग, महेंद्र कालडा, भरत तनेजा, तेजिंदर वालिया, करण चावला, गुरप्रकाश माटा आदि मौजूद रहे