न्यूज डेक्स संवाददाता
गुरुग्राम।आज स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति द्वारा अपने पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के नाम कार्यक्रम* का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हाल के प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों व शहीद परिवारों के परिजनों ने शहीद स्मारक पर तथा स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। और राष्ट्रभक्ति के गीतों के साथ 1857 से 1945 तक वीर बहादुर सैनिकों को याद किया। सभी ने मिलकर राष्ट्रगान का गायन किया।
इसके बाद समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने मासिक बैठक रखी जिसमें निम्नलिखित प्रस्तावो पर चर्चा हुई।
1. समिति के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल ने प्रस्ताव रखा कि नेशनल हाई वे 48 पर खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास बनने जा रहे फूल क्लेवर फ्लाईओवर चौंक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है इस चौंक का नामकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस व आजाद हिंद फौज के सेनानियों की याद में चौंक का नामकरण *आज़ाद हिंद फ़ौज चौक* तथा सोहना- गुड़गांव रोड वाटिका चौक से लेकर खेड़की दौला होते हुए द्वारका एक्सप्रेस वे दिल्ली बॉर्डर तक का नामकरण *आजाद हिंद फौज मार्ग या I.N.A. मार्ग* रखवाने का प्रस्ताव रखा। जिसके बारे में जिला उपायुक्त के माध्यम से श्री मनोहर लाल खट्टर जी, माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को भी पत्राचार किया गया है। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास किया।
2. समिति के महासचिव सूबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान ने प्रस्ताव रखा कि स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हाल के प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी स्मारक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब स्वतंत्रता सेनानी स्मारक में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की याद को बनाए रखने के लिए तथा स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के समय आज़ाद हिंद फौज़ के सेनानियों का तप , त्याग और बलिदान का इतिहास भावी पीढ़ी में पहुंचाने के लिए *एक डिजिटल लाइब्रेरी* स्वतंत्रता सेनानी स्मारक में स्थापित होनी चाहिए। तथा स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के सामने *महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की आदमकद प्रतिमा* लगाई जाए। जिसका उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया।
3. समिति के ट्रेजरर लेखराज सिंह राघव ने दोहराया के स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के लिए हमने 02 अप्रैल 2021 तथा 06 अगस्त 2022 को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, महामहिम राष्ट्रपति भारत ,राज्यपाल हरियाणा, मुख्यमंत्री हरियाणा को स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के लिए हमने ज्ञापन दिया था जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव भेजे थे।
(क) आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी स्मारक।
(ख) स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का गजट नोटिफिकेशन होना चाहिए ताकि किसी भी स्वतंत्रता सेनानी व शहीद का नाम छूट न पाए।
(ग) हरियाणा में स्वतंत्रता सेनानियों के समस्याओं का समाधान करने के लिए हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समिति चंडीगढ़ का पुनर्गठन किया जाना चाहिए।
(घ) स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को पाठ्यक्रम में लागू किया जाए।
हम सभी उपस्थित सदस्य हरियाणा सरकार से अनुरोध करते है कि यह शुभ कार्य शीघ्र अति शीघ्र स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की याद में होना चाहिए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल, सूबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान, लेखराज सिंह राघव, समरजीत सिंह, वीरांगना सीता देवी, राजेश शिवा, इंदर सिंह नंबरदार, पवन यादव, संदीप यादव, मुकेश यादव, श्री भगवान फोगाट, जगदीश चंद्, दयानंद, बीर सिंह, कुंवर सिंह, ओम प्रकाश, प्रवीण हंस , अनूप सिंह आदि ने भाग लिया।