डंपिंग स्थल के लिए जगह का हुआ चयन, डंपिंग स्थल तक ठोस कचरा ले जाने के लिए खरीदे 6 बड़े डंपर
शहर को जल्द से जल्द बनाया जाएगा स्वच्छ, शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से की अपील
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि लाख कोशिशों के बाद शहर के ठोस कचरा प्रबंधन के लिए जगह की तलाश कर ली गई है। इस जगह के मालिकों के साथ औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है और आगामी कुछ दिनों में ही शहर के लिए डंपिंग स्थल की समस्या का समाधान हो जाएगा। अहम पहलू यह है कि डंपिंग स्थल तक ठोस कचरा ले जाने के लिए 6 बड़े डंपर भी खरीद लिए गए है। विधायक सुभाष सुधा ने मंगलवार को देर सायं बातचीत करते हुए कहा कि थानेसर शहर में डंपिंग स्थल के लिए स्थाई जगह ना होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस शहर की गंदगी के लिए डंपिंग स्थल बनाने के लिए कई जगहों का चयन किया गया और कईयों के साथ दस्तावेजों की औपचारिकताओं को भी पूरा कर लिया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों के कारण डंपिंग स्थल के लिए जगह का चयन नहीं हो पाया, जिसके कारण शहर में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की शहर में कई जगहों पर खाली जमीन पर ही गंदगी के ढेर नजर आने लगे है। इस समस्या से निजात दिलाने और मामले की गंभीरता को जहन में रखते हुए डंपिंग स्थल के लिए जगह का चयन करने की कार्रवाई को तेजी से किया गया और काफी प्रयास करने के बाद अब डंपिंग स्थल के लिए जगह का चयन कर लिया गया है।
विधायक ने कहा कि डंपिंग स्थल की जमीन को लेकर नगर परिषद की तरफ से औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है और उम्मीद है कि आगामी 2-3 दिनों में नए डंपिंग स्थल पर शहर की गंदगी को डालने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इस डंपिंग स्थल पर ठोस कचरा ले जाने के लिए टिप्परों के अलावा 6 नए बड़े डंपर भी खरीदे गए है। अब इन इंतजामों के बाद शहर की स्वच्छता से संबंधित तमाम समस्याएं दूर हो जाएंगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद का सहयोग करें और अपने घरों में कचरे को सडक़ों पर न डाले। उन्होंने कहा कि सभी के साझे प्रयासों से ही शहर को स्वच्छ बनाया जा सकेगा।