प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना होती जागृत: शुचिस्मिता
सामूहिक नृत्य में सहारा कॉम्प्रिहेंसिव स्कूल व समूह गान में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल करनाल रहा प्रथम
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की ओर से बच्चों में प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से छठा अंतर राज्यीय म्यूजिक एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन कला कीर्ति भवन में किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों समूह गान व सामूहिक नृत्य में आयोजित की गई। सामूहिक नृत्य में सहारा कॉम्प्रिहेंसिव स्कूल व समूह गान में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल करनाल प्रथम रहा। मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा संगीत एवं नृत्य विभाग की प्रो. शुचिस्मिता, 48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन छाबड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों का समारोह में पधारने पर सतयुग दर्शन चेरिटेबल डिस्पेंसरी एवं कला केंद्र फरीदाबाद के प्रिंसीपल दीपेंद्र कांत, केंद्र के स्थानीय अध्यक्ष एचसी मुंजाल, सदस्य जितेंद्र अरोड़ा, जेके नागपाल, लक्की मुंजाल व कुलभूषण गाबा ने बुके भेंट कर स्वागत किया। प्रतियोगिता में 28 स्कूलों के 300 बच्चों ने देशभक्ति गीत और भक्ति गीत पर सामूहिक रुप से प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि शुचिस्मिता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। संगीत अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अच्छा माध्यम है।
प्रो. शुचिस्मिता शर्मा ने कहा कि बहुत कम संस्था है जो संस्कृति के लिए काम करती हो। सतयुग केंद्र द्वारा बच्चों को संगीत जैसी विद्या से जोड़कर संस्कारों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। संगीत हमें अनुशासन सीखाता है। विशिष्ट अतिथि मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। यदि बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ेंगे तो बड़े होकर वे अवश्य ही कामयाब होंगे। सतयुग ट्रस्ट अच्छाई को बाहर लाने का काम रहा है। ऐसे कार्यक्रम के लिए सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र बधाई का पात्र है। मंच संचालन नवीन नांगिया ने किया। इस मौके पर जेके नागपाल, कांता मुंजाल, लक्की मुंजाल, केंद्र व्यवस्थापक अनु ललित, सदस्य अंजु, अमिता, भावना, कुलभूषण, कीर्ति, मौजूद रहे। केंद्र व्यवस्थापक अनु ललित ने सभी स्कूलों से आए हुए अध्यापकों बच्चों और अतिथियों को इस समारोह में आने के लिए धन्यवाद किया
प्रतियोगिता के विजेता ग्रेंड फिनाले में लेंगे भाग
सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र फरीदाबाद के प्रिंसीपल दीपेंद्र कांत ने बताया कि इस अंतर प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन फरीदाबाद, गुड़गांव, अंबाला, बरेली, मुरादाबाद, रेवाड़ी, पानीपत, कुरुक्षेत्र, रोहतक व दिल्ली में किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 11 अगस्त को वसुंधरा फरीदाबाद में होने वाले ग्रेंड फिनाले में भाग लेंगे। जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल को 2100 रुपये की नगद राशि, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी जाएगी। निर्णायक मंडल में प्राचार्य दीपेंद्र कान्त, सुरेश शर्मा. हीना राय, राजकुमार शर्मा व रिचा गुप्ता शामिल रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
समूह नृत्य प्रतियोगिता में सहारा कॉम्प्रिहेंसिव स्कूल प्रथम, एसकेएस इंटरनेशनल गुरुकुल स्कूल द्वितीय व गीता मॉेडल स्कूल पिहोवा तीसरे स्थान पर रहा। वहीं समूह गायन प्रतियोगिता में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल करनाल प्रथम, हेडवे वर्ल्ड स्कूल पिहोवा द्वितीय और डीएवी पुलिस लाइन पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी स्कूलों ने मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की।