कांग्रेस आजादी के बाद जिस बुरे दौर से गुजर रही है,उन हालात में आप ये आपदा में कैसे अवसर खोज रहे हो राहुल गांधी
राहुल एक मर्तबा सदन में प्रधानमंत्री को जादू की झप्पी के बाद आंख मारने की वजह से चर्चा में आए थे
आज अविश्वास प्रस्ताव के दौरान तेज तर्रार भाषण के बाद सदन में हवाई पप्पी की वजह विवाद में घिर गए
बस अगली बार सीटी मत बजा देना राहुल बाबा,आप गांधी हैं…
जिस खानदान का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अभूतपूर्व योगदान रहा, जिसने भारत को तीन प्रधानमंत्री दिए और दो देश पर कुर्बान हुए उसके बारे में स्मृति ईरानी ने भी नहीं रखा धैर्य
राहुल ने फ्लाइंग किस की थी या नहीं,इसकी अभी तक प्रमाणित फोटो या फुटेज सामने नहीं आए हैं,लेकिन उससे पहले स्मृति ईरानी ने राहुल के साथ खानदान को भी लपेटे में लिया
स्मृति ईरानी को भी समझना था,यह गली मुहल्ले का विवाद नहीं, सदन की मर्यादा,आचरण और गरिमा की बात की दुहाई देते हुए खानदान तक ना पहुंचतीं
अगर इस तरह के विवादों में हर कोई इसी तरह खानदान और परिवारों को लपेटे में लेगा तो सदन में मुख्य मुद्दों से ज्यादा बहस इन्हीं पर चलने लगेगी
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। एक विवादित टिप्पणी पर राहुल गांधी संसद सदस्यता खोने और पुनः बहाली को अभी चंद घंटे बीते है।इसके बावजूद राहुल गांधी कांग्रेस के बुरे दौर में इस तरह के प्रयोग कैसे कर सकते हैं ? यह चिंता भारत और दूसरे देशों में उन्हें चाहने वालों जरूर होगी। यदि नहीं तो, यो यह और भी चिंताजनक है। आपदा में अवसर तलाशने में माहिर शख्सियतों के समक्ष इस तरह के पैंतरे निस्संदेह कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी और खुद राहुल गांधी के करियर के लिए आत्मघाती भी।सदन की अपनी मर्यादा होती है,उसके प्रति गंभीरता उस दिन भी नहीं दिखी थी,जब सदन में अपनी सीट से उठकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जादू की झप्पी दी और उसके बाद वापस सीट पर आकर आंख मारी। झप्पी तक तो चलो सब ठीक था,मगर आगे…ना बाबा ना। तब सदन के यह दृश्य किरकिरी कराने से ज्यादा कुछ हासिल कराने वाले साबित नहीं हुए थे।
आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा थी। इस दौरान राहुल गांधी ने पहले तो भारत माता की हत्या वाला बयान दे डाला। इसे स्मृति ने हाथों हाथ लिया। सदन में दिए गए इस बयान पर राहुल गांधी को जमकर घेरा। ऊपर से जाते जाते राहुल गांधी के द्वारा कथित फ्लाइंग किस( हवाई पप्पी) से नया बवाल हो गया। छोटे पर्दे की तुलसी जी यानी माननीय सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन के दौरान जिस तरह से घेरा उससे कांग्रेस के धीर गंभीर सांसद भी यकायक निशब्द हुए सुनते रह गए।क्योंकि हवाई पप्पी उड़ने के बाद स्मृति ईरानी ने सदन की मर्यादा संस्कार,आचरण,गरिमा की जमकर दुहाई दी। स्मृति ईरानी राहुल गांधी के कथित क्रिया कलाप को अभद्र बताते हुए उनके खानदान तक जा पहुंचीं। इस वजह से कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी के बारे में यहां तक सुनना पड़ गया कि इस तरह के गरिमा विहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया।यह उस खानदान के लक्षण है। ये आज देश को पता चल गया है।
वैसे दुःखद यह है कि इस तरह की बातें उन राहुल गांधी को सुननी पड़ रही है,जिनके परिवार का देश की आजादी में अभूतपूर्व योगदान रहा,जिस परिवार से देश के तीन प्रधानमंत्री बने।जिन राहुल गांधी के पिता और दादी देश पर कुर्बान हुए हैं। कुछ धैर्य तो स्मृति ईरानी को भी रखना बनता था,क्योंकि उन्होंने फ्लाइंग किस मामले के बाद जिस तरह से राहुल गांधी को घेरा,उसमें उन्होंने उनके खानदान को भी लपेट लिया। भाजपा सांसद स्मृति ईरानी और भाजपा सांसद शोबा करंदलाजे सहित 22 महिला सांसदों इस संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से राहुल गांधी की फ्लाइंग किस संबंधित शिकायत की है। सदन की कार्रवाई के दौरान इस घटनाक्रम का वीडियो शाट भी निकालने और इस संबंध में कार्रवाई की मांग सभापति से की गई है।